जहानाबाद नगर : घर-घर तक बिजली पहुंचाने के लिए संकल्पित बिजली विभाग का चौथा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. स्थानीय बिजली कार्यालय में आयोजित स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद तथा अनुमंडल पदाधिकारी डाॅक्टर नवल किशोर चौधरी ने संयुक्त रूप से की.
इस अवसर पर डीडीसी ने कहा कि जिले में नियमित बिजली आपूर्ति के लिए हमेशा संकल्पित रहने वाला इस विभाग की जिम्मेवारी काफी बड़ा है. सरकार के सात निश्चयों के तहत हर घर में बिजली पहुंचाना है. ऐसे में विभागीय अधिकारियों की जिम्मेवारी काफी बढ़ गयी है. जिले के सभी गांव व टोला रोशन हो तथा लोगों को निर्बाध बिजली मिले यह सुनिश्चित होना चाहिए. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. चौधरी ने कहा कि बिजली विभाग के द्वारा लोगों को नियमित एवं निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने का अथक प्रयास किया जा रहा है. अब लोगों का बिजली आने का नहीं बल्कि कटने का इंतजार रहता है. ग्रामीण इलाके में भी नियमित बिजली आपूर्ति की जा रही है. जिससे विकास का मार्ग प्रशस्त हो रहा है.
इस अवसर पर विभाग के कार्यपालक अभियंता ने विभाग की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हर घर में बिजली होगी यही सोच के साथ विभाग काम कर रहा है. पिछले दिनों वैसे घरों का सर्वें कराया गया है जिन घरों में बिजली नहीं है. इन सभी घरों में बिजली पहुंचाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब उपभोक्ताओं का बिजली बिल से संबंधित परेशानी से भी छुटकारा मिल गया है. अब ऑन स्पॉट बिजली बिल बनाया जा रहा है. इस अवसर पर एसडीओ नीरज कुमार के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.