जहानाबाद नगर : दीपों का पर्व दीपावली समाप्त होते ही नप के सफाईकर्मी छठ घाटों की साफ-सफाई करने में जूट गये हैं. सोमवार को सफाई कर्मियों द्वारा शहर के प्रमुख छठ घाट संगम घाट पर साफ-सफाई की.
Advertisement
छठ को ले घाटों की सफाई कार्य में जुटे सफाई कर्मी
जहानाबाद नगर : दीपों का पर्व दीपावली समाप्त होते ही नप के सफाईकर्मी छठ घाटों की साफ-सफाई करने में जूट गये हैं. सोमवार को सफाई कर्मियों द्वारा शहर के प्रमुख छठ घाट संगम घाट पर साफ-सफाई की. संगम घाट के दोनों तरफ बने सीढ़ियों की सफाई की गयी तथा वहां फैली गंदगी को हटाया गया. […]
संगम घाट के दोनों तरफ बने सीढ़ियों की सफाई की गयी तथा वहां फैली गंदगी को हटाया गया. दरधा यमुना के संगम तट पर स्थित संगम घाट पर लोक आस्था के महापर्व के मौके पर छठ व्रतियों की भारी भीड़ लगती है. यहां जिले के अलावे अन्य जिलों से भी बड़े संख्या में छठ व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देने पहुंचते हैं.
छठ व्रतियों द्वारा माता माण्डेश्वरी के दरबार में हाजरी लगाने के साथ ही भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाता है. इसे देखते हुए नगर परिषद प्रशासन द्वारा घाट की साफ-सफाई कराने का कार्य आरंभ कर दिया गया है. वहीं मां लक्ष्मी की प्रतिमा विसर्जन के उपरांत संगम घाट पर नदी में बह रहे पानी के अंदर भी साफ-सफाई भी कराया जायेगा. यहां छठ व्रतियों के लिए बिजली पानी के साथ ही अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement