वारदात . पाली थाने के लांजो गांव में भाइयों के बीच हुई हिंसक झड़प, छह लोग हुए घायल
Advertisement
विवाद में चली लाठी-गोली
वारदात . पाली थाने के लांजो गांव में भाइयों के बीच हुई हिंसक झड़प, छह लोग हुए घायल जहानाबाद/काको : जिले के पाली थाना क्षेत्र के लांजो गांव में मंगलवार को एक जमीन पर खलिहान लगाने को लेकर भाइयों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में छह लोग घायल हो गये. घायलों में दो महिलाएं शामिल […]
जहानाबाद/काको : जिले के पाली थाना क्षेत्र के लांजो गांव में मंगलवार को एक जमीन पर खलिहान लगाने को लेकर भाइयों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में छह लोग घायल हो गये. घायलों में दो महिलाएं शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. गोली लगने से घायल सिकंदर यादव नामक ग्रामीण को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना को ले भाइयों के दो गुटों के द्वारा पाली थाने में दो प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं.
जिसमें दोनों ओर से कुल 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ असफाक अंसारी और पाली थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने सदर अस्पताल में घायलों से मिल कर स्थिति की जानकारी ली. बाद में उक्त अधिकारियों ने घटना स्थल का भी निरीक्षण किया. बताया गया है कि लांजो गांव निवासी अर्जुन यादव, सरयू यादव और अनीश यादव तीनों सगे भाई हैं और तीनों का खलिहान एक जमीन पर लंबे समय से लगता आ रहा है.
थानाध्यक्ष के अनुसार छोटे भाई अनीश खलिहान लगाने के लिए जमीन तैयार की थी. मंगलवार की सुबह इनके भाई सरयू यादव वहां पहुंच गये और उसी जमीन पर अपना खलिहान लगाने की बात कहने लगे. मामला नहीं सुलझा तो वहां मिट्टी गिरा दी गयी, जिससे भाइयों के बीच विवाद बढ़ गया. तीसरे भाई अर्जुन सिंह यादव भी छोटे भाई के पक्ष में खड़े हो गये और देखते-ही-देखते दोनों गुटों के बीच लाठियां चलने लगी. इसमें रिंकी देवी, अर्जुन यादव, सरयू यादव और फुलेश्वरी देवी के अलावा रामविनय यादव घायल हो गये. इसी बीच एक गुट के लोगों ने गोली चला दी, जो सिकंदर यादव को लगी.
पुलिस के अनुसार सिकंदर यादव गोली लगने से घायल है या लाठी की मार से, यह स्पष्ट नहीं है. प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है. इधर, अन्य का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, जिसमें सरयू यादव और रामविनय यादव को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है. पुलिस के अनुसार इस घटना के सिलसिले में एक गुट के सरयू यादव और दूसरे गुट के अर्जुन यादव के पुत्र दीपक कुमार के बयान पर पाली थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें एक गुट के आठ और दूसरे गुट के चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
दो एफआइआर दर्ज, 12 हुए नामजद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement