Advertisement
गिर गया अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस
जहानाबाद : नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद अरुण कुमार के विरुद्ध दी गयी अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस पहले ही दिन शुक्रवार को गिर गयी. ऐसा हुआ अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन पर हस्ताक्षर करने वाले तीन वार्ड पार्षदों के द्वारा लिखित रूप से इनकार किये जाने से. हुआ यह कि नगर परिषद के 12 वार्ड […]
जहानाबाद : नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद अरुण कुमार के विरुद्ध दी गयी अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस पहले ही दिन शुक्रवार को गिर गयी. ऐसा हुआ अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन पर हस्ताक्षर करने वाले तीन वार्ड पार्षदों के द्वारा लिखित रूप से इनकार किये जाने से.
हुआ यह कि नगर परिषद के 12 वार्ड पार्षदों ने उप मुख्य पार्षद के विरुद्ध अविश्वास जताते हुए इससे संबंधित नोट्स मुख्य पार्षद को दिया था. 12 पार्षदों के उस पर हस्ताक्षर किये गये थे और अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन कराने की मांग की गयी थी, लेकिन इसमें तीन वार्ड पार्षद सीधे तौर पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर गये और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के नाम संबोधित आवेदन पत्र भी दिया. वार्ड पार्षद लालझरी देवी का कहना है कि मेरे नाम का गलत हस्ताक्षर अविश्वास प्रस्ताव पर किया गया है. वहीं नगर पार्षद कलामुदिन ने मीटिंग की सूचना के नाम पर अविश्वास प्रस्ताव पर दस्तखत कराने की बात कही है. उन्होंने साफ कहा है कि वे अविश्वास के पक्ष में नहीं हैं.
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के कार्य से संतुष्ट हैं. वहीं पार्षद विजय पासवान ने भी अपनी असहमति व्यक्त की है. इस संबंध में पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस पर जिन 12 पार्षदों के हस्ताक्षर हैं उसमें तीन ने अपनी असहमति व्यक्त की है. ऐसी स्थिति में अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन संभव नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement