जहानाबाद नगर : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 जाफरगंज मुहल्ले के कई अल्पसंख्यक परिवारों ने राशन कूपन नहीं मिलने की शिकायत की है. शिकायत लेकर जिला पदाधिकारी से मिलने समाहरणालय पहुंचे इन परिवारों ने बताया कि पूर्व में उनके पास राशन कार्ड था, लेकिन अब उन्हें राशन कूपन नहीं मिला है. जिसके कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
इनकी शिकायत है कि उनकी परेशानी को कोई नहीं समझता है. इस संबंध में कई बार उन्होंने फरियाद लगायी, लेकिन उन्हें राशन कार्ड नहीं मिला है. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 स्थित जाफरगंज मुहल्ले से आयी सलमा, खुर्शीद आलम, रुस्तम मियां, मो. सचीन, मो. फखरूदिन सहित कई लोगों ने अपने शिकायत लेकर जिला पदाधिकारी से मिलने पहुंचे थे.