जहानाबाद सदर : शहर के राजाबाजार में स्थित बाजार समिति का प्रांगण आज से दस बारह साल पहले गुलजार हुआ करता तथा व्यवसायियों को सारी सुविधाएं भी मिलती थी. लेकिन आज सरकार की उदासीनता की वजह से समिति प्रांगण नरक में तब्दील हो गया है. साढ़े नौ एकड़ में फैला बाजार समिति प्रांगण के चारों ओर कूड़ा करकट फैला है तथा कूड़ा करकट से उठ रही बदबू के कारण व्यवसायियों का जीना हराम हो गया है. परिसर से जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण कूड़ा करकट परिसर में ही बजबजाती रहती है. यू तो बाजार समिति के प्रांगण में एफसीआइ के सात गोदाम हैं.
दो गोदाम अभी हाल फिलहाल में ही बना है. जिसके कारण बाजार समिति का खोयी रौनकता थोड़ी वापस आयी है. परिसर में दो पानी टंकी भी है. एक पानी टंकी पुराना है तथा वह बेकार हो चुका है. परिसर के चारों ओर चाहरदिवारी किया हुआ था लेकिन रखरखाव के अभाव में चारों ओर से गिर चुका है. परिसर में लगभग 50 दुकानें भी हैं. जिसमें फिलहाल फल व्यवसायी अपने व्यवसाय का संचालन कर रहे हैं.
लेकिन सभी दुकानें जीर्ण शीर्ण अवस्था में है. परिसर में कभी 13 चापाकल हुआ करता था. आज मात्र एक ही चापाकल चालू अवस्था में है. देखरेख के अभाव में उचक्कों ने पुराने चापाकल के हैंडिल आदि चुरा लिया है. परिसर में शौचालय है लेकिन वह खराब हो चुका है. जिसके कारण व्यवसायी को शौच के लिए प्रांगण से बाहर जाना पड़ता है. परिसर में फिलहाल फल व्यवसायी दुकान का संचालन कर रहे हैं. फल का व्यवसाय होने के कारण कूड़ा करकट का परिसर में ही अंबार लगा रहता है.