निधन की खबर सुन कर लगा शोक संवेदनाओं का तांता
Advertisement
नहीं रहें वृद्ध कांग्रेसी नेता भोला बाबू, शोक जताया
निधन की खबर सुन कर लगा शोक संवेदनाओं का तांता जहानाबाद : कांग्रेस पार्टी के वृद्ध वरिष्ठ नेता भोला प्रसाद शर्मा का शनिवार की शाम निधन हो गया. वे करीब 85 वर्ष के थे. उनके निधन की खबर सुन कर उनके शुभ चिंतकों, विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं, और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक की लहर […]
जहानाबाद : कांग्रेस पार्टी के वृद्ध वरिष्ठ नेता भोला प्रसाद शर्मा का शनिवार की शाम निधन हो गया. वे करीब 85 वर्ष के थे. उनके निधन की खबर सुन कर उनके शुभ चिंतकों, विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं, और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में शोक की लहर व्याप्त हो गयी. लोगों ने गहरा दु:ख व्यक्त किया और उनके घर जाकर मातमपुर्सी की. साथ ही शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया. बता दें कि भोला बाबू लोजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा के पिता थे.
इधर दो-तीन दिनों से उनकी तबीयत कुछ खराब थी.उन्हें इलाज के लिए पटना ले जाया गया था और शनिवार को ही वे पटना से जहानाबाद रेलवे लाइन से पुरब नया टोला मोहल्ला स्थित अपने आवास पर आये थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर सुनकर लोग स्तब्ध हो गये.
वे कांग्रेस पार्टी में लंबे समय तक सक्रीय राजनीति की और सभी वर्गों के लोगों के हित और अधिकार दिलाने के लिए वे सदैव सजग रहते थे. भोला बाबू के निधन पर सूबे के पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि भोला बाबू सादगी के प्रतिक थे. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ-साथ सभी वर्गों के लोगों के उत्थान के लिए वे अगली पक्ति में रहते थे. पूर्व विधायक अभिराम शर्मा, जिला पार्षद अनुराधा देवी,
दलित सेना के जिलाध्यक्ष गोपाल पासवान, संयुक्त सचिव जिला विधिक संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार पूर्व प्रबंधक विश्वनाथ सिंह कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी, कांग्रेस नेता अजय कुमार ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement