विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर डीएम ने की समीक्षा
Advertisement
जिला सृजन दिवस की तैयारी को दिया गया अंतिम रूप
विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर डीएम ने की समीक्षा जहानाबाद नगर : जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सृजन दिवस की तैयारी को लेकर अंतिम बैठक हुई. जिसमें सृजन दिवस की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया. जिलाधिकारी ने बारी-बारी से सभी संबंधित पदाधिकारियों से तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने पुरस्कार वितरण […]
जहानाबाद नगर : जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सृजन दिवस की तैयारी को लेकर अंतिम बैठक हुई. जिसमें सृजन दिवस की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया. जिलाधिकारी ने बारी-बारी से सभी संबंधित पदाधिकारियों से तैयारी की समीक्षा की.
उन्होंने पुरस्कार वितरण के लिए नामों की सूची संबंधित पदाधिकारियों से मांगा. वहीं नि:शक्तों के ट्राइसाइकिल रिले रेस प्रतियोगिता एवं बुजुगों के वाक प्रतियोगिता की समीक्षा करते हुए इसकी जिम्मेवारी जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक एवं खेल पदाधिकारी को दिया. वहीं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी से सेविका के नामों की सूची मांगी गयी. जबकि उपविकास आयुक्त से प्रखंड विकास पदाधिकारी के नामों की सूची मांगी गयी.
महिलाओं के म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता के लिए सदर सीडीपीओ को सभी तैयारी पूरी करने को कहा गया. वहीं किसान मेले की तैयारी को लेकर कृषि पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने स्टॉलों को अच्छी तरह से बनायें. एक समिति द्वारा स्टॉलों का मूल्यांकन किया जायेगा,
जिसकी अध्यक्षता उपविकास आयुक्त करेंगे. बैठक में उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद, जिला नजारत उपसमाहर्ता संजय सिंह, वरीय उपसमाहर्ता उमाकांत पांडेय, के अलावा सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement