शहर में हर वर्ष बन रहे सैकड़ों मकान
Advertisement
आबादी बढ़ी, सुविधाएं नदारद
शहर में हर वर्ष बन रहे सैकड़ों मकान नाली-गली का नहीं हो रहा निर्माण सुविधा के नाम पर नारकीय जीवन जी रहे मोहल्ले के लोग जहानाबाद नगर : शहर में हर वर्ष सैकड़ों की संख्या में लोग अपना आशियाना बना रहे हैं. लेकिन उन अाशियानों तक जाने के लिए न तो सड़क की व्यवस्था हो […]
नाली-गली का नहीं हो रहा निर्माण
सुविधा के नाम पर नारकीय जीवन जी रहे मोहल्ले के लोग
जहानाबाद नगर : शहर में हर वर्ष सैकड़ों की संख्या में लोग अपना आशियाना बना रहे हैं. लेकिन उन अाशियानों तक जाने के लिए न तो सड़क की व्यवस्था हो रही है और न ही नाली -गली का निर्माण ही हो रहा है. ऐसे में लोग शहरी आवो-हवा लेने की चाहत में यहां आये लेकिन उन्हें नारकीय जीवन जीने को विवश होना पड़ रहा है. यह जिला 90 के दशक में नरसंहार प्रभावित रहा है. यहां बड़ी संख्या में लोग गांवों से आकर बसे हैं.
जिला मुख्यालय में शिक्षण संस्थानों की भरमार है. संस्थानों द्वारा उच्च कोटी की शिक्षा प्रदान की जाती है. जिसके कारण ग्रामीण इलाके से लोग शहर में आकर अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिला रहे हैं. ऐसे लोग शहर में ही अपना आशियाना बनाने लगे हैं. हर वर्ष शहरी क्षेत्र में नये-नये मोहल्लों व कॉलोनियों का निर्माण हो रहा है. लेकिन इन मोहल्लों में सुविधाएं नदारद हैं. जिसके कारण इन मोहल्लों में रहने वालों लोगों की परेशानी बढ़ी है.
नये मोहल्लों में रहने वाले लोग बार-बार अपनी फरियाद जनप्रतिनिधियों के साथ ही नगर प्रशासन से भी सुनाते रहे हैं. लेकिन समस्याएं ज्यों की त्यों बनी है. बरसात के दिनों में तो नये मोहल्ले में बसे लोगों को घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. आज भी इन लोगों को कच्ची गलियों के सहारे अपने आशियाने तक आना जाना पड़ रहा है. बरसात के कारण इन कच्ची रास्तों पर कीचड़ और जलजमाव से लोगों की मुसीबत और भी बढ़ी है.
कई बार तो स्थिति इतनी विकट हो जाती है कि लोग कई -कई दिनों तक अपने घरों से बाहर तक नहीं निकल पाते हैं. शहरी क्षेत्र में पर्याप्त बुनियादी सुविधाएं मिलने की सोच के साथ यहां आये लोगों को ग्रामीण इलाके से भी बदतर जीवन जीने को विवश होना पड़ रहा है.
क्या कहते हैं लोग
शहर में हर वर्ष नयी-नयी कॉलोनियां बस रही है. लेकिन इन कॉलोनियों में सुविधाओं का घोर अभाव है. मूलभूत सुविधा का विकास नहीं होने से इन कॉलोनियों में रहने वाले लोग बदतर जीवन जीने को मजबूर हैं.
गुड्डु शर्मा
जिला मुख्यालय में संचालित कई शिक्षण संस्थानों में अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए लोग गांवों से शहर आ रहे हैं. लेकिन यहां उन्हें मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझना पड़ रहा है.
रौशन कुमार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement