23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में दो किलो गांजा जब्त, एक गिरफ्तार

घोसी थाना क्षेत्र के इलाके में सक्रिय हैं गांजा के कारोबारी जहानाबाद : जिले के घोसी थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर सोमवार को छापेमारी कर पुलिस ने तकरीबन दो किलोगांजा जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ अशफाक अंसारी ने इसकी पुष्टि की है. प्राप्त खबर के […]

घोसी थाना क्षेत्र के इलाके में सक्रिय हैं गांजा के कारोबारी
जहानाबाद : जिले के घोसी थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर सोमवार को छापेमारी कर पुलिस ने तकरीबन दो किलोगांजा जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ अशफाक अंसारी ने इसकी पुष्टि की है.
प्राप्त खबर के अनुसार गांजे का धंधा किये जाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के आलोक में धामापुर गांव से करीब डेढ़ किलो और बंधुगंज बाजार से आधा किलो गांजा बरामद किया गया. उक्त अवैध धंधे में गिरफ्तार व्यक्ति धामपुर से पकड़ा गया है. घोसी थाना क्षेत्र में विगत कई वर्षों से गांजे की खेती कर उसकी बिक्री की जाती रही है.
पूर्व के दिनों में एसपी आदित्य कुमार ने गुप्त सूचना पाकर इस मामले को काफी गंभीरता से लिया. एसपी के निर्देश पर घोसी थाने की पुलिस सक्रिय हुई थी और चलाये गये विशेष अभियान में काफी मात्रा में गांजे के अलावा गांजे के पौधे जब्त किये गये थे. छापेमारी के दौरान यह खुलासा हुआ था कि घोसी थाना क्षेत्र के कई गांवों में गांजे की खेती की जाती है. उस वक्त जब्त किये गये गांजे के बाद धंधेबाज सुस्त पड़े थे. पुन: इधर उक्त इलाके में नशीले पदार्थ के धंधेबाज अपना पांव पसारने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें