14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

140 पाउच शराब के साथ महिला गिरफ्तार

तस्करी . उजागर हुआ अवैध शराब की तस्करी का मामला, झारखंड से जहानाबाद लायी गयी थी शराब जहानाबाद स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर हुई गिरफ्तारी जहानाबाद : एक अप्रैल से लागू शराबबंदी के बाद जहानाबाद में झारखंड से शराब लाकर उसकी तस्करी की जा रही है. यह मामला गुरुवार को जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर […]

तस्करी . उजागर हुआ अवैध शराब की तस्करी का मामला, झारखंड से जहानाबाद लायी गयी थी शराब

जहानाबाद स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर हुई गिरफ्तारी
जहानाबाद : एक अप्रैल से लागू शराबबंदी के बाद जहानाबाद में झारखंड से शराब लाकर उसकी तस्करी की जा रही है. यह मामला गुरुवार को जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर उस वक्त सच साबित हुआ जब एक महिला को 140 पाउच देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. पकड़ी गयी महिला मीना देवी शहर के मलहचक मोहल्ले की निवासी हैं. उसके पास से दो बोरे में बंद झारखंड उत्पाद विभाग का देशी दारू जब्त किया गया है.
छापेमारी का नेतृत्व रेल थाने के प्रभारी अध्यक्ष शकुंतला किस्कु ने की. प्राप्त खबर के अनुसार रेल पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली की हटिया पटना सुपर एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में शराब जहानाबाद लाया जा रहा है. सूचना पाकर प्रभारी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में रेल थाना के हवलदार कुंदन कुमार, मृत्युंजय कुमार, नवल किशोर,
नजरे आलम और हरिकिशुन प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने प्लेटफाॅर्म नंबर दो की नाटकीय ढंग से घेराबंदी की. जब ट्रेन रूकी तो ट्रेन के एक बोगी से उक्त महिला दो बोरा लेकर उतरी. सूचना सही निकली पुलिस को देख महिला एक बोरा लेकर भागने लगी. जिसे खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया गया. उस बोरे में शराब के पाउच बंद थे. प्लेटफार्म पर पड़े दूसरे बोरे में भी शराब के पाउच भरे थे. जब्त शराब के साथ महिला को रेल थाने में लाया गया और उसे पुछताछ की गयी.
महिला ने स्वीकार किया अपना अपराध : मलहचक निवासी गिरफ्तार महिला मीना देवी पहले कोयले का कारोबार करती थी. जब शराबबंदी लागू हुआ तो वह मुनाफा कमाने के उद्देश्य से शराब के अवैध धंधे में उतर गयी. रेल पुलिस के समक्ष उसने अपना अपराध भी कबूल किया है. उसने पुलिस को बताया कि वह झारखंड से शराब लेकर चली थी. और उसे जहानाबाद में ऊंचे मुनाफा पर बेचने वाली थी. जब्त शराब के पाउच पर झारखंड उत्पाद लिखा हुआ है. सभी 140 पाउच दो-दो सौ एमएल का है. इस संबंध में रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अवैध शराब के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है.
कई दिनों से ट्रेन के माध्यम से किया जा रहा था अवैध धंधा :पूर्णत: शराबबंदी कानून लागू होने के बाद अवैध शराब के कारोबारी और आदतन शराबी झारखंड के रास्ते ट्रेन से अवैध शराब की खेप जहानाबाद में मंगा रहे थे. अवैध महुआ भी लाया जा रहा था. इसके पूर्व भी औचक छापेमारी में धनरूआ निवासी एक व्यक्ति को तीन बोरा महुआ के साथ जहानाबाद स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया था.
प्राप्त खबर के अनुसार झारखंड से आने वाली हटिया-पटना, गंगा दामोदर और पलामू एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से अवैध शराब यहां लाये जाने का धंधा विगत कई दिनों से जारी है. कोयले के बोरे में भी छिपा कर शराब यहां मंगाया जा रहा है. जरूरत है लगातार छापेमारी अभियान चलाने की ताकि शराब के अवैध कारोबार पर नकेल कसा जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें