जहानाबाद (नगर) : रांची में कराटे की राष्ट्रीय प्रतियोगता में भाग लेने यूनिवर्सल सोतो कान कराटे बिहार की टीम गुरुवार को रवाना हुई. खिलाड़ियों को जिला कराटे संघ के सचिव अनुशक्ति सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. गणपत राय इंडोर स्टेडियम, खेलगांव रांची में 30 अप्रैल से एक मई तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में ये खिलाड़ी भाग लेंगे.
रवाना होनेवाले खिलाड़ियों में दीपिका, अमन, किटु, आशीष, उपेंद्र आदि शामिल हैं. संघ के सचिव ने कहा कि बिहार टीम के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश के लिए जीत हासिल करेंगे. इस मौके पर विद्यालय के कई शिक्षक एवं अन्य खेलप्रेमी भी उपस्थित थे.