35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलत आचरण का आरोप लगा पत्नी को मार डाला

अपराध . इनाइतपुर बधार में सनकी पति ने घटना को दिया अंजाम मार्केटिंग कराने के नाम पर ले गया था बाजार सुनसान स्थल में बेरहमी से पीटने के बाद गला घोटा हत्यारोपित पति को पुलिस ने खदेड़ कर किया गिरफ्तार जहानाबाद : बाजार में खरीदारी कराने के नाम पर एक पति अपनी पत्नी को किनारी […]

अपराध . इनाइतपुर बधार में सनकी पति ने घटना को दिया अंजाम

मार्केटिंग कराने के नाम पर ले गया था बाजार
सुनसान स्थल में बेरहमी से पीटने के बाद गला घोटा
हत्यारोपित पति को पुलिस ने खदेड़ कर किया गिरफ्तार
जहानाबाद : बाजार में खरीदारी कराने के नाम पर एक पति अपनी पत्नी को किनारी बाजार में ले गया. उसे चूड़ी और बिंदी एवं अन्य सामान खरीदवाया और घर वापस लौटने के क्रम में एक सुनसान खेत में उसकी हत्या कर दी. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के कल्पा ओपी अंतर्गत किनारी बाजार से पश्चिम इनाइतपुर बधार में मंगलवार की देर शाम घटी.
हत्या के इस मामले में सूचना पाकर बुधवार की सुबह कल्पा ओपी की पुलिस ने हत्यारोपित पति फूलचंद मांझी को गिरफ‍तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी ओपी क्षेत्र के सलारपुर गांव स्थित उसके घर से हुई. मृत महिला बैजंतरी देवी (45 वर्ष) के शव का सदर अस्पताल जहानाबाद में पोस्टमार्टम कराया गया और उसके मायके के परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में मृतका के पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है.
छह साल से किया जा रहा था प्रताड़ित : करीब 20 वर्ष पूर्व भीठिया गांव की रहनेवाली बैजंतरी देवी की शादी सलारपुर निवासी फूलचंद मांझी के साथ हुई थी. पूर्व के वर्षों में दोनों के बीच काफी अच्छे संबंध रहे. दाम्पत्य जीवन में एक पुत्र भी हुआ. करीब 14 वर्ष बाद दोनों के बीच संबंध में दरार उत्पन्न होने लगी. प्राथमिकी में महिला के पिता ने जिक्र किया है कि उसकी बेटी पर उसका दामाद गलत लांछन लगाने लगा. महिला के आचरण पर संदेह व्यक्त करने लगा. पांच छह वर्षों तक उस पर अत्याचार किया जाने लगा. उसकी बेरहमी से पिटाई की जाती थी.
इसकी सूचना बैजंतरी अपने माता – पिता को देती थी. बीच-बीच में समझाने-बुझाने और गलत भ्रम दूर करने के बाद भी पति अपनी पत्नी पर शक करता रहा और अंतत: मंगलवार की शाम मार्केटिंग कराने के नाम पर किनारी बाजार ले गया. बताया गया है कि चूड़ी, बिंदी, साड़ी वगैरह की उसने खरीदारी करवायी और सूर्य ढलने के बाद घर लौटने के क्रम में सुनसान स्थान पर पुराना ताना देते हुए पहले तो बेरहमी से पीटाई की और फिर गला घोट कर मार डाला.
गिरफ्तार पति ने स्वीकारा अपना अपराध : हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद फूलचंद मांझी लाश को खेत में ही छोड़ कर अपने घर सलारपुर चला गया. रात भर किसी भी गांव वाले को भनक नहीं लगी. सुबह उठने पर सनकी पति ने ही अपने ही घर की एक महिला से कहा कि रात में उसका काम तमाम कर दिया.
बाद में इसकी सूचना कल्पा ओपी प्रभारी लालबहादुर यादव को मिली. पुलिस ने उसके घर में छापेमारी की. पुलिस को देख कर पति भागने लगा जिसे खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया. उसने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल करते हुए घटना की पूरी जानकारी दी. घटनास्थल पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराया. उधर, मृत महिला के पिता बभना मेला में जा रहे थे उसी दौरान उन्हें पुत्री की हत्या की सूचना मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें