9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल स्तर नीचे जाने से पेयजल संकट गहराया

करपी : प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में जलस्तर काफी नीचे चला गया है जिसके कारण पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. लोग जैसे-तैसे अपनी प्यास बुझा ले रहे है. लेकिन इस भीषण गरमी में मवेशियों का प्यास बुझाने में पशुपालकों को काफी परेशानी हो रही है. प्रखंड क्षेत्र के खजुरी, रोहाई, बेलखरी, कर्रवा, महम्मदपुर, […]

करपी : प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में जलस्तर काफी नीचे चला गया है जिसके कारण पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. लोग जैसे-तैसे अपनी प्यास बुझा ले रहे है. लेकिन इस भीषण गरमी में मवेशियों का प्यास बुझाने में पशुपालकों को काफी परेशानी हो रही है. प्रखंड क्षेत्र के खजुरी, रोहाई, बेलखरी, कर्रवा, महम्मदपुर, मुरारी, लोदीपुर, अंधराचक समेत कई गांवों में पेयजल संकट धीरे-धीरे गहराता जा रहा है. इन गांवों में बहुत ही कम संख्या में चापाकल बचे हैं जो पानी देने की स्थिति में हैं.

समाजसेवी प्रमीला सिन्हा ने इस समस्या पर जिला प्रशासन से अविलंब पहल करने की मांग की है ताकि ग्रामीणों को समय रहते पेयजल संकट से राहत मिल सके. वहीं लोदीपुर निवासी अमित कुमार ने बताया कि सभी जलस्रोत सूख गये हैं. कुछ ही चापाकल से लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं. इन गांवों के लोगाें ने सरकार से अविलंब पेयजल व्यवस्था करने की मांग की है.

सड़क निर्माण की धीमी रफ्तार से यात्रियों को परेशानी : रतनी. शकुराबाद-कुर्था पथ की धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य की वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है. उक्त पथ का निर्माण कार्य राजा कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है. निर्माण कार्य एक साल पहले ही शुरू किया गया. ठेकेदार द्वारा डब्लू एम का कार्य कराया दिया गया है, लेकिन अभी तक कालीकाप नहीं कराया गया है. इस कारण सड़क पर चलने में वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खास कर दोपहिया चालकों के लिए जानलेवा बना हुआ है.
वाहनों को गुजरने पर मिट्टी छटक फेंका जाता है साथ ही वाहनों के गुजरने पर धुलकण उड़ते रहते हैं. हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से शकुराबाद-कुर्था पथ में तेजी से कार्य करवाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें