करपी : प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में जलस्तर काफी नीचे चला गया है जिसके कारण पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. लोग जैसे-तैसे अपनी प्यास बुझा ले रहे है. लेकिन इस भीषण गरमी में मवेशियों का प्यास बुझाने में पशुपालकों को काफी परेशानी हो रही है. प्रखंड क्षेत्र के खजुरी, रोहाई, बेलखरी, कर्रवा, महम्मदपुर, मुरारी, लोदीपुर, अंधराचक समेत कई गांवों में पेयजल संकट धीरे-धीरे गहराता जा रहा है. इन गांवों में बहुत ही कम संख्या में चापाकल बचे हैं जो पानी देने की स्थिति में हैं.
समाजसेवी प्रमीला सिन्हा ने इस समस्या पर जिला प्रशासन से अविलंब पहल करने की मांग की है ताकि ग्रामीणों को समय रहते पेयजल संकट से राहत मिल सके. वहीं लोदीपुर निवासी अमित कुमार ने बताया कि सभी जलस्रोत सूख गये हैं. कुछ ही चापाकल से लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं. इन गांवों के लोगाें ने सरकार से अविलंब पेयजल व्यवस्था करने की मांग की है.