23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : पिकअप वैन से 66 कार्टन अंग्रेजी शराब की बरामद चालक गिरफ्तार

मखदुमपुर पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है.

मखदुमपुर. मखदुमपुर पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि गया से पटना जा रही एक पिकअप भान की तलाशी के दौरान उसमें पानी की बोतलों के नीचे छिपाकर रखी गयी 66 कार्टन झारखंड निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. बरामद शराब की कुल मात्रा लगभग 590.4 लीटर है. पुलिस ने मौके से वाहन चालक श्यामल कर्मकार, जो पूर्णिया का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक से पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह झारखंड से शराब लेकर पटना जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बताते चलें कि बुधवार को भी जिले की पुलिस ने उमता धरनई के पास से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की थी.

काको मोड़ के पास दो महिला शराब तस्कर गिरफ्तार

काको मोड़ के समीप रेलवे यार्ड की ओर दो महिला शराब तस्करों को पुलिस ने 11 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिलाओं की पहचान नदौल की रिंकी देवी और टेनीबिगहा की कबूतरी देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके झोले से क्रमशः पांच लीटर और छह लीटर शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी थी. उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया गया है. पुलिस शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel