जहानाबाद.
जिले में उचक्का गिरोह सक्रिय है, जो राह चलते लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. बुधवार को उचक्का गिरोह ने सीएसपी संचालक को अपना निशाना बनाया और बैग काट कर 47500 गायब कर दिया. इस संदर्भ में मखदुमपुर के रहने वाले सीएसपी संचालक उपेंद्र कुमार ने बताया कि वह मखदुमपुर के नवाबगंज रोड में सीएसपी चलाते हैं एवं एवं आए दिन जहानाबाद मुख्य शाखा से पैसा ले जाकर ग्राहकों का लेन-देन करते हैं. बीते दिन जहानाबाद बैंक ऑफ बरौदा से पैसा लेकर पैदल फिदा हुसैन रोड के रास्ते मखदुमपुर जा रहे थे. इसी क्रम में उचक्का गिरोह ने उन्हें निशाना बनाया और बैग काटकर 47500 गायब कर दिया. पैसा गायब होने की जानकारी उन्हें तब हुई जब वह मखदुमपुर स्थित सीएसपी में पहुंचकर बैग से पैसा निकालने लगे तो देखा कि बैग कटा हुआ है और पैसा गायब है. शिकायतकर्ता ने बताया है कि उचक्का गिरोह के सदस्य बैंक के समीप से रेकी कर रहे थे और बीच में ध्यान भटकाने के लिए उनसे दो बार टकराया लेकिन उन्हें अहसास नहीं हुआ.गाली देने से मना करने पर की मारपीटजहानाबाद.
नगर थाना क्षेत्र के काको रोड स्थित न्यू बस स्टैंड के समीप रहने वाली एक महिला एवं उनके परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में सुशीला देवी ने नगर थाने में मारपीट के नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 2 मार्च को वह अपने घर पर थी. इसी बीच रामबली प्रसाद, ज्योति प्रकाश जो मौर्य नगर के रहने वाले हैं, वह फिरोज कुमार सहवाजपुर के साथ अचानक मेरे घर के दरवाजे पर आए तथा धक्का देकर मेरे घर में प्रवेश कर गये. सभी व्यक्ति शराब के नशे में थे. मैं घर से जाने के लिए बोला तो मेरे साथ छेड़खानी करते हुए मेरा बाल पकड़कर घसीट दिया तथा मारपीट करने लगा. आसपास के लोग जुटे तो जान मारने की धमकी देते हुए वहां से तीनों व्यक्ति चले गये, फिर चार मार्च को उपरोक्त तीनों व्यक्ति के साथ श्रीकांत कुमार, जितेंद्र कुमार के साथ 10 अज्ञात व्यक्ति घर पर आए और गाली- गलोज करना शुरू कर दिया. जब मेरा बेटा गाली देने से मना किया तो सभी लोगों ने खींचकर मारपीट किया एवं गले में पहने हुए सोने का लॉकेट, पैकेट में रखा 2000 नकद छीन लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. इधर दूसरे पक्ष के रामबली सिन्हा की पत्नी कांति देवी ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 2 मार्च को अपने विद्यालय के कार्यालय में पति के साथ बैठा था. इसी बीच रात में राहुल कुमार, पियुष कुमार जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगा. जब दरवाजा खोला तो 10 अज्ञात लोग उनके साथ कमरे में घुसकर और मारपीट करने लगे. इस क्रम में मेरे पति को मारपीट कर जख्मी कर दिया. पति को मार खाते देख जब हम बचाने गए तो मेरे साथ छेड़खानी करते हुए मेरा कानबाली एवं सोने का चेन छीन लिया. साथ ही केस करने पर जान मारने की धमकी दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है