13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : वाहन जांच में 255 लीटर देसी शराब बरामद

जिले में शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के उद्देश्य से पुलिस लगातार विशेष जांच अभियान चला रही है. इसी कड़ी में एसपी डॉ इनामुल हक मेगनूं के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में शनिवार को अरवल-सहार रोड स्थित महुआबाग टीओपी के पास विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया.

अरवल. जिले में शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के उद्देश्य से पुलिस लगातार विशेष जांच अभियान चला रही है. इसी कड़ी में एसपी डॉ इनामुल हक मेगनूं के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में शनिवार को अरवल-सहार रोड स्थित महुआबाग टीओपी के पास विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान भोजपुर की ओर से आ रही एक ग्रे रंग की चभरलेट कार को पुलिस बल ने रोकने का संकेत दिया, लेकिन पुलिस को देखते ही चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और भागने की कोशिश करने लगा. तत्पर पुलिस बल ने पीछा कर आगे लगे पुलिस वैरियर के पास गाड़ी को घेर लिया. हालांकि मौका पाकर चालक वाहन से कूद कर फरार हो गया. कार की तलाशी लेने पर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की. कार की बीच वाली सीट और डिक्की से सफेद रंग के सात प्लास्टिक बोरे बरामद हुए. इन बोरों में 500 एमएल के पाउच में बंद कुल 511 पाउच यानी लगभग 255.5 लीटर देसी महुआ शराब पाया गया. बरामदगी के बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और फरार चालक की पहचान तथा गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. इस संबंध में अरवल थाना में मामला दर्ज किया गया है. इस अभियान में सदर थानाध्यक्ष अली साबरी, पुलिस अवर निरीक्षक-2 विकास कुमार, शिवशंकर कुमार और सशस्त्र बल के जवान सक्रिय रूप से शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel