18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शृंखला के लिए गांवों में होगा प्रचार-प्रसार

जहानाबाद नगर : मानव शृंखला की तैयारी को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिले में विभिन्न गतिविधियां चलायी जा रही हैं, ताकि आम लोग अधिक से अधिक जागरूक हो सकें. समाहरणालय परिसर में मानव शृंखला के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के लिए साइकिल, बाइक व ऑटो रिक्शा रैली का आयोजन डीएम नवीन कुमार ने मानव […]

जहानाबाद नगर : मानव शृंखला की तैयारी को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जिले में विभिन्न गतिविधियां चलायी जा रही हैं, ताकि आम लोग अधिक से अधिक जागरूक हो सकें. समाहरणालय परिसर में मानव शृंखला के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के लिए साइकिल, बाइक व ऑटो रिक्शा रैली का आयोजन डीएम नवीन कुमार ने मानव शृंखला जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

इस मौके पर डीएम ने कहा कि जिले के सभी गांवों व पंचायतों में मानव शृंखला के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए ऑटो रिक्शा रैली का परिचालन किया जा रहा है.
सभी ऑटो रिक्शा प्रचार वाहन गांवों में जाकर लोगों के बीच मानव शृंखला के उद्देश्यों को बतायेगा. साथ ही जिले के सभी सेविका-सहायिका, जीविका दीदी को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से भी तैयार कैलेंडर के अनुसार अपने क्षेत्र में मानव शृंखला निर्माण में भाग लेने के लिए लोगों को जागरूक करे व उन्हें बताये कि इस वर्ष मानव शृंखला का निर्माण किसी जाति, वर्ग, समुदाय से जुड़ी नहीं है, बल्कि यह मानव शृंखला का निर्माण हम सभी के जीवन से जुड़ा हुआ है.
डीएम ने बताया कि जिले के सभी पंचायत में शिक्षा सेवक, तालीमी मरकज के शिक्षकगण व जीविका दीदी सहित पंचायतस्तरीय पदाधिकारी व कर्मी मानव शृंखला से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य करेंगे. वहीं मनीष ने मानव शृंखला के निर्माण को सफल बनाने के लिए जिलावासियों से अपील किया.
चित्रांकन व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
मानव शृंखला की सफलता को लेकर सभी लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से शिक्षक-शिक्षिकाओं व अन्य प्रतिभागियों के बीच चित्रांकन, निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बीआरसी भवन में आयोजित प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया.
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों द्वारा अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए जल-जीवन-हरियाली से संबंधित अपनी कल्पनाओं को कागजों पर उकेरा. प्रतिभागियों के प्रतिभा को देखकर शिक्षक भी दंग रहे. जल को बचाने व हरियाली बनाये रखने को लेकर प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया था. प्रतियोगिता के बाद प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.
जल बचाएं, तभी सुरक्षित रहेगा बच्चों का भविष्य : डीएम
जहानाबाद नगर. मानव शृंखला की सफलता को लेकर जागरूकता सह रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ. डीएम नवीन कुमार ने रतनी प्रखंड के ओयना गांव में आयोजित रात्रि चौपाल में शामिल होकर स्थानीय लोगों को जागरूक किया.
रात्रि चौपाल कार्यक्रम में डीएम ने लोगों को जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन अभियान के विषय में जानकारी दी. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल लोगों को जल-जीवन-हरियाली के होने वाले फायदे व पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे के माध्यम से वातावरण के संरक्षण के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने सभी लोगों को कहा कि पानी को बचाने से न आपका सिर्फ फायदा है, बल्कि आपके बच्चे के भविष्य भी इससे सुरक्षित रहेगा.
नशामुक्ति अभियान की उपलब्धि तो आप देख ही रहे होंगे, जिससे आज हमारे समाज में काफी बदलाव आया है. घरों में शांति व खुशहाली का वातावरण बना है. डीएम ने लोगों को बताया कि राज्यव्यापी अभियान बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन से हमारे समाज में काफी बदलाव आयेगी, बस जरूरत है, हमे आगे बढ़ने की. बाल विवाह के कारण काफी महिलाओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि दहेज के कारण काफी घर बर्बाद हो गया है.
आपको मानव शृंखला में शामिल होकर यह शपथ लेना है, हम पर्यावरण का संरक्षण करेंगे, नशा को अपने जीवन से दूर करेंगे, बाल विवाह न करेंगे व दहेज न लेंगे अथवा न देंगे. वहीं खालिसपुर पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में डीडीसी मुकुल कुमार गुप्ता शामिल होकर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने बताया कि मानव शृंखला न सिर्फ सरकार की मुहिम है बल्कि आपके आने वाले भविष्य के लिए काफी आवश्यक है.
कलेर : बलिदाद में मानव शृंखला की सफलता को लेकर डीएम रविशंकर चौधरी के नेतृत्व में अलाव पर चर्चा की गयी. अलाव पर चर्चा करते हुए डीएम ने कहा कि दहेज, बाल विवाह, नशा जैसे कुरीतियों को दूर करने के लिए हम सभी को जागरूक होना आवश्यक है. यह समाज के लिए अभिशाप है. इसे दूर किये बिना बेहतर समाज की कल्पना नहीं की जा सकती. डीएम ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार जल-जीवन-हरियाली को लेकर सजग है.
बदलते मौसम के साथ हमें प्राकृतिक संपदाओं को संरक्षित करने की जरूरत है, तभी हमारा जीवन सुखमय होगा. डीएम ने 19 जनवरी को बनने वाले मानव शृंखला में सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा. कार्यक्रम में आये बच्चों को खेल सामग्री, पाठ्य-पुस्तकें भी डीएम द्वारा प्रदान की गयीं. इस मौके पर बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव, सीओ आलोक कुमार, मेहंदिया थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, कलेर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार आदि उपस्थित थे.
शृंखला की सफलता के लिए जागरूकता अभियान
करपी. जल-जीवन-हरियाली, बाल विवाह, दहेज प्रथा और नशामुक्ति के लिए 19 जनवरी को लगने वाले मानव शृंखला के सफलता को लेकर परहा मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरोज कुमारी ने विद्यालय से तीन शिक्षकों की टीम गठित कर गांव में अभिभावकों को जागरूक करने के लिए भेजा.
टीम के सदस्यों ने लोदीपुर, मसुदपुर बारा गांव में जाकर ग्रामीणों को सरकार की ओर से चलाये जा रहे समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ लगने वाले मानव शृंखला में शामिल होने की अपील की.
टीम में शिक्षक साकेत कमल, अखिलेश कुमार, मनीष कुमार शामिल थे. शिक्षकों ने ग्रामीणों को बताया कि जल- जीवन- हरियाली मानव सृष्टि के लिए अत्यंत ही आवश्यक है. आज पर्यावरण असंतुलित हो रहा है, बेमौसम बरसात हो रही है. अगर इन सबों से बचना है तो लोग पेड़ लगाएं, हरियाली बढ़ाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें