जहानाबाद सदर : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा जिले में नदी घाट से बालू के उठाव पर रोक लगायी गयी है. आठ अक्तूबर से सभी नदी घाटों से बालू के उठाव पर रोक लगी हुई है, बावजूद भी जिले के सभी नदी घाटों से बालू का उठाव हो रहा है. बालू माफियाओं द्वारा नदी से रात के अंधेरे में बालू का उठाव किया जा रहा है और सुबह होते ही गंतव्य स्थान तक ठिकाना लगा दिया जाता है. यह खेल जिले के सभी नदी घाटों पर हो रहा है.
Advertisement
रोक के बाद भी रात के अंधेरे में हो रहा बालू का उठाव
जहानाबाद सदर : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा जिले में नदी घाट से बालू के उठाव पर रोक लगायी गयी है. आठ अक्तूबर से सभी नदी घाटों से बालू के उठाव पर रोक लगी हुई है, बावजूद भी जिले के सभी नदी घाटों से बालू का उठाव हो रहा है. बालू माफियाओं द्वारा नदी से […]
प्रशासन द्वारा नदी घाट से बालू का उठाव न हो इसके लिए छापेमारी जारी हैं लेकिन बालू माफियाओं का सिंडिकेट इतना तगड़ा है कि हर जगह पर प्रशासन की गतिविधियों पर नजर बनाये रखता है तथा छापेमारी की भनक मिलते ही सूचना नदी घाट तक पहुंचा देता है, इसके बाद बालू माफिया चौकस हो जाते हैं और रास्ता बदल देते हैं.
इन घाटों पर बालू का हो रहा अवैध उठाव : बालू माफियाओं द्वारा फल्गु नदी में आधे दर्जन जगहों पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इसके अलावा गंगहर नदी, दरधा मोरहर एवं बलदइया नदी में भी कई जगह पर बालू का उत्खनन कर बाजार में बेची जा रहा है.
नदी से अवैध उत्खनन से लेकर बिक्री करने तक बालू माफियाओं का सिंडिकेट फैला रहता है. नदी से बालू का अवैध उठाव करने का जिम्मा किसी एक को दिया जाता है तो बालू को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने एवं बिक्री करने का जिम्मा अलग-अलग व्यक्तियों को दिया जाता है.
अब तक आठ लोगों पर हो चुकी है प्राथमिकी : खनन पदाधिकारी द्वारा नदी से अवैध उत्खनन के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. खनन पदाधिकारी द्वारा आठ अक्तूबर के बाद छापेमारी के दौरान आठ ट्रैक्टर को बालू लदा पकड़ा गया है जिस पर विभिन्न थानों में अवैध खनन की प्राथमिकी दर्ज भी करायी गयी है. साथ ही 12 जगहों पर छापेमारी की गयी है तथा 1200 सीएफटी बालू को सीज भी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement