जहानाबाद नगर : स्वास्थ्य विभाग चिकित्सकों व कर्मियों की कमी से जूझ रहा है. इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. चिकित्सक व कर्मी की कमी के कारण उन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं नहीं मिल रहा है जिससे बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिले से बाहर जाना पड़ रहा है. जिले में चिकित्सकों का 193 पद स्वीकृत है.
Advertisement
डॉक्टरों व कर्मियों की कमी से जूझ रहा सदर अस्पताल
जहानाबाद नगर : स्वास्थ्य विभाग चिकित्सकों व कर्मियों की कमी से जूझ रहा है. इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है. चिकित्सक व कर्मी की कमी के कारण उन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं नहीं मिल रहा है जिससे बेहतर इलाज के लिए उन्हें जिले से बाहर जाना पड़ […]
हालांकि मात्र 85 चिकित्सक ही जिले में पदस्थापित हैं. ऐसे में आधे से अधिक 108 पद रिक्त है. वहीं सदर अस्पताल में 54 से अधिक पद चिकित्सकों का स्वीकृत है लेकिन 40 चिकित्सक ही तैनात हैं. इनमें आधे चिकित्सक पदाधिकारी के रूप में कार्य करते हैं. ऐसे में काफी कम चिकित्सक द्वारा ही मरीजों का इलाज किया जाता है.
जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी होती है. कुछ ऐसा ही हाल कर्मियों का भी है. कर्मियों का भी आधे से अधिक पद रिक्त है जिससे मरीजों को सभी प्रकार की सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. हद तो यह कि अस्पताल में न तो कोई ड्रेसर है और न ही एलटी. ऐसे में चतुर्थ वर्गीय कर्मी के सहारे दुर्घटनाग्रस्त मरीजों का बेंडेज पट्टी हो पाता है.
एलटी के लिए विदा पर कुछ कर्मियों को रखा गया है जिससे अस्पताल का काम चल रहा है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सदर अस्पताल में चिकित्सक की कमी है. ऐसे में सभी विभागों का संचालन नहीं हो पाता है. कई बार चिकित्सक को छुट्टी में चले जाने के कारण चिकित्सकों की कमी हो जाती है जिससे मरीजों को परेशानी होने लगती है.
सभी विभागों में नहीं मिल पाते चिकित्सक
चिकित्सकों की कमी का आलम यह है कि प्रतिदिन सभी विभागों में चिकित्सक नहीं मिल पाता है. पिछले कई महीनों से सदर अस्पताल में एक भी डेंटिस्ट नहीं हैं . दंत रोग से परेशान मरीज तो इलाज से वंचित रह ही जाते हैं. कई बार मेडिकल कराने आने वाले मरीजों को भी घंटों इंतजार करना पड़ता है. वहीं स्पेशलिस्ट चिकित्सकों का भी घोर अभाव है जिसके कारण मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement