जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल से दिन-दहाड़े ठेले पर लाद छह अलमारी ले जाते तीन लोगों को अस्पताल कर्मियों द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. पकड़े गये तीन लोगों में एक कबाड़ी संचालक तथा दो ठेला चालक शामिल हैं. पकड़े गये लोगों द्वारा बताया गया कि अस्पताल में बिजली मिस्त्री का काम करनेवाला जमाल के कहने पर वे लोग अस्पताल से अलमारी को ले जा रहे थे. उनके द्वारा 24 अलमारी ले जाया गया है.
Advertisement
सदर अस्पताल से अलमारी ले जाते चार लोग गिरफ्तार
जहानाबाद नगर : सदर अस्पताल से दिन-दहाड़े ठेले पर लाद छह अलमारी ले जाते तीन लोगों को अस्पताल कर्मियों द्वारा पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. पकड़े गये तीन लोगों में एक कबाड़ी संचालक तथा दो ठेला चालक शामिल हैं. पकड़े गये लोगों द्वारा बताया गया कि अस्पताल में बिजली मिस्त्री का काम करनेवाला जमाल […]
पकड़े गये लोगों में कबाड़ी संचालक अरवल मोड़ ईदगाह के समीप के निवासी स्व अनवर का पुत्र मो सन्नी तथा ठेलाचालक शेखआलमचक निवासी असलम तथा ईदगाह के समीप का रहने वाला मिंटू कुमार शामिल है. पुलिस द्वारा जब इनलोगों से पूछताछ की गयी तब इनलोगों ने जमाल का नाम लेते हुए कहा कि उसी के कहने पर वे लोग अस्पताल से अलमारी को कबाड़ी में ले जा रहे थे. पुलिस द्वारा ठेला पर लदा छह अलमारी को भी बरामद किया गया है.
पकड़े गये कबाड़ी संचालक से जब जमाल को बुलाने की बात कही गयी तब पहले तो जमाल ने अपना मोबाइल बंद कर लिया लेकिन करीब एक घंटे के बाद वह अस्पताल पहुंचा तथा बताया कि अस्पताल प्रबंधक से कबाड़ी बेचने की बात हुई थी लेकिन इस संबंध में कोई लिखित आदेश नहीं मिला था. उसके द्वारा ही कबाड़ी संचालक को बुलाकर अलमारी एवं अन्य कबाड़ को कबाड़ी में भेजा जा रहा था.
घटना की जानकारी होने पर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा भी अस्पताल पहुंचे तथा मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि यह काफी ही गंभीर मामला है. इसे देखकर लगता है कि अस्पताल की अराजक स्थिति हो गयी है. उन्होंने पुलिस से संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा, जिसके बाद पुलिस ने जमाल को भी हिरासत में ले लिया. सीएस ने कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement