जहानाबाद सदर : शहर के गांधी मैदान स्थित गांधी पार्क के बीचों बीच 33 हजार वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार से हादसे की आशंका बनी रहती है. गांधी पार्क में सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ लगी रहती है. छोटे-छोटे बच्चे शाम में खेलते हैं तथा हमेशा भीड़ बनी रहती है.
Advertisement
गांधी पार्क के ऊपर से गुजर रहा 33 हजार का तार
जहानाबाद सदर : शहर के गांधी मैदान स्थित गांधी पार्क के बीचों बीच 33 हजार वोल्ट के विद्युत प्रवाहित तार से हादसे की आशंका बनी रहती है. गांधी पार्क में सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ लगी रहती है. छोटे-छोटे बच्चे शाम में खेलते हैं तथा हमेशा भीड़ बनी रहती है. ऐसे में भीड़ […]
ऐसे में भीड़ के ऊपर से नंगा तार गुजरना हादसे को आमंत्रण दे रहा है. यही नहीं जिस जगह से 33 हजार वोल्ट का नंगा तार गुजर रहा है उसके दोनों ओर हरे पेड़ हैं जिसमें कई बार करेंट भी आ चुका है. ऐसे में अगर समय रहते तार को नहीं हटाया गया तो गांधी पार्क किसी बड़े हादसे का गवाह बन सकता है.
स्थानीय लोग तार हटाने के लिए कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक हटाया नहीं जा सका है. गांधी मैदान में मॉर्निंग वाक करने के बाद गांधी पार्क में लोग व्यायाम करते हैं. गांधी पार्क के ऊपर से गुजर रहे नंगे तार के कारण लोग भय के साये में व्यायाम किया करते हैं. जिस जगह पर गांधी पार्क में लोग चबूतरे पर बैठकर व्यायाम करते हैं उसके ऊपर से ही तार गुजर रहा है.
यही नहीं, गांधी पार्क में झूला भी लगा हुआ है जिस पर छोटे-छोटे बच्चे मनोरंजन करते हैं. तार लटके रहने के कारण बच्चे भी भय व्याप्त रहता है. इस संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार का कहना है कि गांधी पार्क को जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को नंगा तार को हटाने का निर्देश दिया गया है. दो दिनों के अंदर उसे हटवा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement