जहानाबाद नगर : मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सदर अस्पताल में मंगलवार को सरकारी अल्ट्रासाउंड सेवा की शुरुआत हो गयी. अब जरूरतमंद सभी मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्रदान किया जायेगा, जिसके रिपोर्ट के आधार पर उनका बेहतर इलाज संभव होगा. मंगलवार को गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड कर इस सेवा का शुभारंभ किया गया.
Advertisement
सदर अस्पताल में शुरू हुई सरकारी अल्ट्रासाउंड सेवा
जहानाबाद नगर : मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सदर अस्पताल में मंगलवार को सरकारी अल्ट्रासाउंड सेवा की शुरुआत हो गयी. अब जरूरतमंद सभी मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्रदान किया जायेगा, जिसके रिपोर्ट के आधार पर उनका बेहतर इलाज संभव होगा. मंगलवार को गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड कर इस सेवा का शुभारंभ […]
इस मौके पर प्रभारी अस्पताल अधीक्षक डॉ अजय कुमार ने कहा कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न रोगों का बेहतर इलाज संभव हो पायेगा. पहले आउटसोर्सिंग के तहत अल्ट्रासाउंड की सेवा मरीजों को दिया जा रहा था, जिसमें कई तरह की परेशानियां आ रही थी. सिर्फ गर्भवती महिलाओं को ही इस सेवा का लाभ मिल पा रहा था.
अन्य मरीज को इस सेवा के लिए अस्पताल से बाहर जाकर पैसे खर्च करने पड़ रहे थे. अब विभाग का अपना अल्ट्रासाउंड मशीन चालू हो गया है. ऐसे में सभी मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सरकार का उद्देश्य है. इसके लिए कई स्तरों पर कार्य किया जा रहा है.
मरीजों को बेहतर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल से बाहर नहीं जाना पड़े, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. अस्पताल में ही बेहतर सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों द्वारा ही अल्ट्रासाउंड किया जायेगा. जो चिकित्सक पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं या जो रेडियोलॉजिस्ट हैं, उनके द्वारा अल्ट्रासाउंड किया जायेगा. विभाग द्वारा इसके लिए टेक्नीशियन भी उपलब्ध कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement