नयी दिल्ली : किंग महेंद्र के नाम से मशहूर जेडीयू के राज्यसभा सांसद डॉ महेंद्र प्रसाद को लेकर चौंका देनेवाली खबर सामने आ रही है. महेंद्र प्रसाद के बेटे रंजीत शर्मा ने सनसनीखेज आरोप लगाया है. रंजीत शर्मा ने आरोप लगाया है कि किंग महेंद्र की सेक्रेटरी उमा देवी ने उनकी मां को एक फार्म हाउस में बंधक बना कर रखा है. रंजीत के मुताबिक, उन्हें ना तो मां से मिलने दिया जा रहा है और ना ही पिता से. रंजीत के मुताबिक किंग महेंद्र अल्जाइमर रोग के शिकार हैं.
किंग महेंद्र के बेटे का सनसनीखेज आरोप
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रंजीत शर्मा ने कहा कि दो दिन पहले उनकी कंपनी के एक पूर्व कर्मचारी ने उन्हें सूचित किया कि उनकी मां को फतेहपुर बेरी के एक फार्महाउस में रखा गया है. वहां एक और वृद्ध महिला भी थी. खबर मिलने के बाद रंजीत शर्मा अपनी मां को तलाशने उस फार्म हाउस में गये, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया. रंजीत शर्मा के मुताबिक, पुलिस को भी उस फार्महाउस में नहीं जाने दिया जा रहा है.
सेक्रेटरी ने किंग महेंद्र को बनाया बंधक
रंजीत शर्मा के मुताबिक, पिछले साल वे अपने मां-बाप से मिलने के लिए उनके सरकारी आवास पर गये थे. दिल्ली के सफदरजंग रोड में चार नंबर का बंगला किंग महेंद्र उर्फ महेंद्र प्रसाद का आधिकारिक आवास है. रंजीत शर्मा के मुताबिक, उन्हें घर में प्रवेश करने से रोक दिया गया. घर पर मौजूद दो लोगों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया और कहा कि उनके माता-पिता वहां नहीं हैं.
किंग महेंद्र को अल्जाइमर
रंजीत शर्मा के मुताबिक, उन्हें शक है कि उनके संदेश किंग महेंद्र और उनकी पत्नी तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. किंग महेंद्र को अल्जाइमर रोग है. इसका फायदा उठाकर सेक्रेटरी उमा देवी ने उन्हें कब्जे में ले लिया है. उमा देवी ही किंग महेंद्र के नाम पर आदेश जारी कर रही है. रंजीत ने कहा कि वे अपने माता-पिता को उमा देवी के कब्जे से मुक्त कराने के लिए पुलिस की मदद लेंगे. वे कोर्ट जाने की भी तैयारी कर रहे हैं.