18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए हाहाकार, सड़क पर उतरे ग्रामीण, जताया आक्रोश

जहानाबाद : जिले में पेयजल की समस्या धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करने लगा है. जिले के सभी प्रखंडों में प्रतिदिन किसी न किसी गांव के ग्रामीण पेयजल को लेकर सड़क पर उतर रहे हैं. समस्या की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जल संचय अभियान चलाया है, ताकि भविष्य में लोगों को इस समस्या से […]

जहानाबाद : जिले में पेयजल की समस्या धीरे-धीरे विकराल रूप धारण करने लगा है. जिले के सभी प्रखंडों में प्रतिदिन किसी न किसी गांव के ग्रामीण पेयजल को लेकर सड़क पर उतर रहे हैं. समस्या की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जल संचय अभियान चलाया है, ताकि भविष्य में लोगों को इस समस्या से जूझना नहीं पड़े, परंतु वर्तमान में यह समस्या लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

मंगलवार को चौथे दिन भी पेयजल के लिए लोग सड़क पर उतरे और अपने गुस्से का इजहार किया. नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 वभना महादलित टोला के ग्रामीण पेयजल के लिए सड़क पर उतर गये और जहानाबाद-अरवल एनएच 110 को जाम कर दिया.
ग्रामीणों का आरोप था कि उनके घरों में नल-जल योजना के तहत नल तो लगाया गया, लेकिन वह सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. गांव में लगे चापाकल भी सूख गये हैं, जिससे ग्रामीणों के समक्ष पेयजल के लिए हाहाकार मचा है.
नल-जल योजना के तहत मोटर चलाने वाला ऑपरेटर अपनी मनमानी करता है और जब उसकी मर्जी होती है, तभी वह मोटर चलाता है. उसे लोगों की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं रहता है. ऐसे में ग्रामीणों के समक्ष पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है. लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए भी दूसरे मुहल्ले से पानी लाना पड़ रहा है.
सड़क जाम कर रहे ग्रामीण नल-जल योजना के तहत नियमित रूप से पानी की आपूर्ति कराने, बंद पड़े चापाकलों को ठीक कराने और टैंकर से पानी की आपूर्ति कराने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम किये जाने के दो घंटे के बाद भी कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था, जिससे ग्रामीणों का आक्रोश और भी बढ़ता जा रहा था. करीब पांच घंटे की जाम के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया गया.
वाहनों का परिचालन रहा बाधित
वभना महादलित टोला के ग्रामीणों ने एनएच 110 को जाम कर दिया, जिससे जहानाबाद-अरवल मार्ग पर वाहनों का परिचालन करीब पांच घंटे तक बाधित रहा. कई वाहन चालक कल्पा होते हुए वभना मेला से आगे एनएच 110 तक निकल रहे थे. इसके बाद वे अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे.
वहीं अरवल और कुर्था की ओर से आने वाले वाहन भी वभना मेला के समीप से ही कल्पा होते हुए नाका नंबर एक से होकर बस पड़ाव पहुंच रहे थे. वभना गांव से होकर गुजरने वाली एनएच 110 पर जाम के कारण वाहनों का परिचालन लगभग पांच घंटे तक बाधित रहा. ग्रामीणों के सड़क से हटने के बाद ही परिचालन सामान्य हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें