जहानाबाद : शहर के आधे से अधिक वार्डों की जल निकासी अलगना नाले से होती है, लेकिन पिछले कई सालों से नाले की आधी-अधूरी सफाई ही हो रही है, जिससे नाला जाम है और फिदा हुसैन रोड, विशुनगंज, कुतवनचक, राजाबाजार सहित बड़े इलाके का सिवेज उल्टा बहकर रेलवे लाइन के पश्चिम तरफ मदारपुर में गिर रहा है, जिसके कारण लगभग 10 हजार की आबादी जल-जमाव से परेशान हैं और सैकड़ों हेक्टेयर जमीन खराब हो रही है. फिदा हुसैन मोड़ से मलहचक मोड़ के बीच में नगर पर्षद द्वारा ऐन नाले के ऊपर 17 दुकानों का निर्माण वर्षों पूर्व किया गया था.
Advertisement
अलगना नाले पर बनी हैं दुकानें वर्षों से नहीं हो रही है सफाई
जहानाबाद : शहर के आधे से अधिक वार्डों की जल निकासी अलगना नाले से होती है, लेकिन पिछले कई सालों से नाले की आधी-अधूरी सफाई ही हो रही है, जिससे नाला जाम है और फिदा हुसैन रोड, विशुनगंज, कुतवनचक, राजाबाजार सहित बड़े इलाके का सिवेज उल्टा बहकर रेलवे लाइन के पश्चिम तरफ मदारपुर में गिर […]
शहर में नगर पर्षद के कुल 323 दुकानें हैं, लेकिन उक्त दुकानें ठीक नाले के ऊपर बनायी गयी है, जिसके कारण फिदा हुसैन रोड में अलगना नाले की सफाई नहीं हो पाती. दुकानों के नीचे से गुजरते नाले में सालों से कचरा फंसा हुआ है जिसके कारण पानी आगे न बढ़कर पीछे लौट रहा है और कुतवनचक, विशुनगंज एवं मदारपुर में जल-जमाव का कारण बनता है.
कुछ वर्ष पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी संजय अग्रवाल द्वारा इन दुकानों को तोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी थी, लेकिन वह जमीन पर नहीं उतर पायी. फिदा हुसैन रोड में नाले के ऊपर जहां पर दुकानें नहीं हैं वहां पर सीमेंटेड स्लैब रख दी गयी है जो काफी भारी और बड़ी है इस कारण नाले की सफाई नहीं हो पाती.
आक्रोशित लोग कर रहे नप की दुकानों को तोड़ने की मांग : शहर के बड़े इलाके में जल-जमाव का कारण बने नगर पर्षद के इन दुकानों को हटाने के लिए मदारपुर, विशुनगंज के वासियों का दबाव बढ़ता जा रहा है. आक्रोशित लोगों का कहना है कि थोड़े से राजस्व प्राप्ति के लिए नगर पर्षद ने आधे शहर में जल-जमाव कर रखा है.
जब तक यह दुकानें नहीं हटेंगी और फिदा हुसैन में सीमेंट के स्लैबों को हटाकर पूरी तरह से अलगना नाले को साफ नहीं किया जायेगा तब तक गंदा पानी आगे न बढ़कर पीछे की ओर मदारपुर के इलाके में जमा होता रहेगा और बरसात में पूरा रामपुर, कुतवनचक, विशुनगंज, उत्तरी दौलतपुर और मदारपुर इलाका जलमग्न होते रहेगा.
विशुनगंजवासी गौरव गुंजन, राजेश कुमार, अभिषेक कुमार, मदारपुर के राजेश कुमार, गिरजेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, अजय प्रजापति आदि लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र अलगना नाले की सफाई कर जल-जमाव से मुक्ति नहीं दिलायी गयी तो लोग धरना प्रदर्शन और आंदोलन को तैयार हैं.
नगर पर्षद द्वारा अलगना नाले के सफाई में बाधा बनी इन दुकानों को हटाने के लिए पुन: कोशिश प्रारंभ की गयी है. सभी 17 दुकानदारों को दुकान खाली करने का नोटिस दिया जा रहा है, ताकि इन दुकानों को तोड़कर अलगना नाले को बाधा मुक्त किया जा सके और सालों से जाम अलगना नाले का बहाव सही हो.
बोले पदाधिकारी
पिछले कई सालों से अलगना नाले की सफाई नहीं हुई है. इस बार इसे पूरी तरह साफ करवा लिया जायेगा. दरधा नदी से लेकर कुटिया तक नाले का पक्कीकरण करवाया जा रहा है. सफाई में आने सभी बाधाओं को दूर कर लिया जायेगा.
मुकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement