53 लीटर शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार
4 Jun, 2019 2:22 am
विज्ञापन
जहानाबाद : उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग चार जगहों से 53 लीटर शराब के साथ तीन कारोबारी को गिफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति सलेमपुर गांव निवासी विनय दास, मुनमुन मांझी व विनोद दास बताया जाता है. उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया […]
विज्ञापन
जहानाबाद : उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग चार जगहों से 53 लीटर शराब के साथ तीन कारोबारी को गिफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति सलेमपुर गांव निवासी विनय दास, मुनमुन मांझी व विनोद दास बताया जाता है.
उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि काको थाना क्षेत्र के बीबीपुर-सलेमपुर, मखदुमपुर थाना क्षेत्र के साम्भोचक व नगर थाना क्षेत्र के इरकी में शराब का कारोबार किया जा रहा है.
सूचना के आलोक में छापेमारी टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस पदाधिकारी को शामिल करते हुए सघन छापेमारी करायी गयी. छापेमारी के क्रम में सलेमपुर से 19 लीटर शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. बीबीपुर से 10 लीटर, वहीं इरकी से 14 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है. वहीं साम्भोचक में हुई छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 लीटर शराब के साथ मौके पर बरामद डेढ़ क्विंटल जावा महुआ को नष्ट किया गया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










