जहानाबाद सदर : वाहन चालक परिवहन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. परिवहन विभाग ने सभी वाहनों में गति नियंत्रण यंत्र लगाने का निर्देश दिया था. वहीं सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के दौरान कैंप लगाकर दर्जनों वाहनों में गति नियंत्रण यंत्र मुफ्त में लगाया था और अन्य वाहनों को लगवाने का निर्देश दिया था, लेकिन परिवहन विभाग के आदेश के बावजूद भी दर्जनों वाहन अभी तक गति नियंत्रण यंत्र नहीं लगवाये हैं.
Advertisement
वाहन चालक परिवहन नियमों का नहीं कर रहे हैं पालन, अधिकांश चालकों ने वाहनों में नहीं लगाया है गति नियंत्रण यंत्र
जहानाबाद सदर : वाहन चालक परिवहन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. परिवहन विभाग ने सभी वाहनों में गति नियंत्रण यंत्र लगाने का निर्देश दिया था. वहीं सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के दौरान कैंप लगाकर दर्जनों वाहनों में गति नियंत्रण यंत्र मुफ्त में लगाया था और अन्य वाहनों को लगवाने का निर्देश दिया था, […]
साथ ही सड़कों पर तेज गति से वाहनों को दौड़ा रहे हैं. वाहन चालक गति नियंत्रण यंत्र के परवाह किये बिना ही चिकनी सड़कों पर पूरे रफ्तार में गाड़ी को दौड़ा रहे हैं. तेज गति से सड़कों पर दौड़ाये जा रहे वाहनों के कारण जिले में आये दिन सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएं भी घटित हो रही हैं. परिवहन विभाग के आदेश के बाद भी अधिकांश वाहनों में गति नियंत्रण यंत्र नहीं लगाया गया.
हालांकि नये वाहनों में कंपनी द्वारा ही गति नियंत्रण यंत्र लगाया जा रहा है. लेकिन पुराने वाहनों में गति नियंत्रण नहीं लगा हुआ था. अधिकांश पुराने वाहनों में आज भी गति नियंत्रण यंत्र नहीं लगा हुआ है. जबकि स्कूली वाहनों में गति नियंत्रण यंत्र लगाना अनिवार्य है, लेकिन स्कूली बस में भी गति नियंत्रण यंत्र वाहनों में नहीं लगा हुआ है व स्कूली वाहन भी सड़कों पर तेज गति से दौड़ रही है. जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement