घोसी : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रभात खबर की ओर से मंगलवार को घोसी में महिला चुनाव चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में महिलाओं ने खुलकर अपनी बातें रखीं. महिलाओं ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान जरूर करेंगे. कैसा हो सांसद और मतदान करना क्यों है जरूरी, इस विषय पर उपस्थित सभी महिलाओं ने विस्तारपूर्वक अपने विचार रखीं.
Advertisement
महिला हित की बात करने वालों को देंगे वोट
घोसी : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रभात खबर की ओर से मंगलवार को घोसी में महिला चुनाव चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में महिलाओं ने खुलकर अपनी बातें रखीं. महिलाओं ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान जरूर करेंगे. कैसा हो सांसद और मतदान करना क्यों है जरूरी, इस विषय पर उपस्थित […]
महिलाओं ने कहा कि वैसा सांसद हो जो सबसे पहले महिला सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम करें. हमारे देश में महिला सुरक्षा के नाम पर सिर्फ बयानबाजी होती है. महिलाएं आज भी घर से बाहर असुरक्षित हैं. सांसद वैसा हो, जिसकी कथनी और करनी में किसी प्रकार का अंतर न हो. चुनाव के समय महिलाओं से जो वादा करे उसे पूरा करे और महिलाओं की पीड़ा सुनने के लिए हमेशा तैयार रहें.
सांसद जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी को साथ लेकर चले और महिलाओं की हित की बात करे. महिलाओं के साथ अभद्रता करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई पर विचार करें, ऐसा हो हमारा सांसद. शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाएं, रोजगार न मिलने पर रोजगार के साधन उपलब्ध कराने वाला हो सांसद.
वहीं बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए बेहतर इंतजाम कराएं और बालिकाओं को स्कूल आने जाने में किसी प्रकार की असुरक्षा महसूस न हो, हम सब महिलाएं उसी को वोट करेंगे.
क्या कहती हैं महिला मतदाता
चाहे लाख काम छूट जाये पर 19 मई को हम मतदान जरुर करने जाऊंगी. साथ ही जात-पात के भेदभाव से ऊपर उठकर अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग करुंगी.
नीलू शर्मा
हमारा सांसद ऐसा हो, जो सबसे पहले महिला सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करे. हमारे देश में महिला सुरक्षा के नाम पर सिर्फ बयानबाजी होती है.
गंगोत्री कुमारी
जिले का सांसद वैसा हो, जिसकी कथनी और करनी में किसी प्रकार का अंतर न हो और चुनाव के दौरान महिलाओं से जो वादा करे उसे धरातल पर पूरा करें.
वर्षा कुमारी
सांसद ऐसा चाहिए कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर सभी को साथ लेकर चले और सभी के हित की बात करे. मुश्किलों में साथ दे व महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम कराएं.
नर्मदा कुमारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement