जहानाबाद : जहानाबाद-कुर्था मुख्य मार्ग पर चैनपुरा गांव के समीप प्रचार वाहन के ठोकर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी छोटकी चैनपुरा निवासी राजू मांझी है. इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी.
इसके बाद एसएसबी के जवान और स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी, जिसे देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर -बितर किया, फिर पांच घंटे बाद जाम को हटाया गया. इधर रोड़ेबाजी में परसबिगहा थानाध्यक्ष सहित दो एसएसबी के जवान घायल हो गये.