जहानाबाद सदर : किसानों को उर्वरक सही दामों पर मिले, इसके लिए कृषि विभाग ने उर्वरक विक्रेताओं को प्वाइंट ऑफ सेल मशीन का प्रशिक्षण दिया था. यही नहीं, कृषि विभाग द्वारा सभी उर्वरक विक्रेताओं को मुफ्त में प्वाइंट ऑफ सेल मशीन उपलब्ध कराया था, ताकि सभी किसानों को पारदर्शिता पूर्वक निर्धारित दाम पर उर्वरक मिल सके, लेकिन कृषि विभाग के इस प्रयास का उर्वरक विक्रेता खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं.
Advertisement
प्रशिक्षण लिया, पर प्वाइंट ऑफ सेल मशीन का उपयोग नहीं कर रहे उर्वरक विक्रेता किसानों को हो रही परेशानी
जहानाबाद सदर : किसानों को उर्वरक सही दामों पर मिले, इसके लिए कृषि विभाग ने उर्वरक विक्रेताओं को प्वाइंट ऑफ सेल मशीन का प्रशिक्षण दिया था. यही नहीं, कृषि विभाग द्वारा सभी उर्वरक विक्रेताओं को मुफ्त में प्वाइंट ऑफ सेल मशीन उपलब्ध कराया था, ताकि सभी किसानों को पारदर्शिता पूर्वक निर्धारित दाम पर उर्वरक मिल […]
कुछ उर्वरक विक्रेताओं को छोड़ दिया जाये तो अधिकांश उर्वरक विक्रेताओं ने प्वाइंट ऑफ सेल मशीन का प्रयोग नहीं की जा रही है. जबकि कृषि विभाग ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को प्वाइंट ऑफ सेल मशीन का प्रयोग करना अनिवार्य कर दिया है, बावजूद नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे उर्वरक विक्रेता.
आधार कार्ड की होती है जांच
उर्वरक विक्रेता को उर्वरक दुकान पर प्वाइंट ऑफ सेल मशीन से किसानों के आधार कार्ड की जांच की जानी रहती है. कोई भी किसान अगर उर्वरक की खरीदारी के लिए दुकान पर आते हैं तो विक्रेता किसानों से आधार कार्ड लेकर प्वाइंट ऑफ सेल मशीन में डालते हैं.
आधार कार्ड लिंक्ड होने के बाद ही किसानों को विक्रेता द्वारा उर्वरक उपलब्ध करायी जाती है. लेकिन यह नियम का पालन कुछ ही उर्वरक विक्रेता कर रहे हैं. अधिकांश इस नियम का खुलेआम उल्लंघन करने में लगे हैं.
हो रही है कार्रवाई
प्वाइंट ऑफ सेल मशीन का प्रयोग करना सभी उर्वरक विक्रेताओं के लिए अनिवार्य है. कौन-कौन विक्रेता इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं, इसकी जांच की जा रही है. कुछ दुकानदार से स्पष्टीकरण की भी मांग की गयी है. साथ ही दो पर कार्रवाई भी की गयी है.
सुनील कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जहानाबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement