25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में गैस रिफिलिंग से खतरे में लोगों की जान, प्रशासन मौन

जहानाबाद सदर : शहर में इन दिनों गैस रिफिलिंग का धंधा खूब फल-फूल रहा है. नियम-कानून को ताक पर रखकर शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बड़े गैस सिलिंडर से छोटे गैस सिलिंडर में गैस भरी जाती है. इतना ही नहीं टेंपो में भी गैस रिफिलिंग की जा रही है. खुलेआम हो रहे गैस रिफलिंग […]

जहानाबाद सदर : शहर में इन दिनों गैस रिफिलिंग का धंधा खूब फल-फूल रहा है. नियम-कानून को ताक पर रखकर शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बड़े गैस सिलिंडर से छोटे गैस सिलिंडर में गैस भरी जाती है.

इतना ही नहीं टेंपो में भी गैस रिफिलिंग की जा रही है. खुलेआम हो रहे गैस रिफलिंग के धंधे ने लोगों की जान को खतरे में डाल रखा है. इन इलाकों में हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है.
सरकार ने गैस रिफिलिंग के धंधे पर रोक लगायी है और छोटे सिलिंडर को प्रतिबंधित किया है. इसके बावजूद भी बाजार में छोटे सिलिंडर में गैस भरी रही है. गैस रिफिलिंग का यह धंधा शहर के साथ-साथ ग्रामीण बाजारों में भी खुलेआम हो रहा है. गैस रिफिलिंग के धंधे में जुड़े लोग दुकानें खोले हुए हैं और ग्राहकों के आने पर खुलेआम गैस रिफिलिंग कर रहे हैं.
शहर के शिवाजी पथ, अरवल मोड़, अस्पताल मोड़, ठाकुरबाड़ी, मलहचक मोड़, फिदा हुसैन रोड, कोर्ट एरिया, ऊंटा मोड़ और स्टेशन के समीप खुलेआम गैस रिफिलिंग का धंधा हो रहा है. इसके अलावा ग्रामीण बाजार घोसी, साहोबिगहा, हुलासगंज, ओकरी, मोदनगंज, बंधुगंज, काको, शकुराबाद, किनारी, नेहालपुर, वभना, घेजन, मखदुमपुर, टेहटा आदि इलाकों में भी गैस रिफिलिंग का धंधा जोरों पर है.
पूर्व में घट चुकी है घटना
जिले में गैस रिफिलिंग के कारण पूर्व में जिले में घटना घट चुकी है. गैस रिफिलिंग के दौरान आज से पांच साल पूर्व साहोबिगहा बाजार में घटना घटी थी, जिसमें दो लोगों की जान भी चली गयी थी. इसके अलावा शहर में गैस रिफिलिंग के दौरान कई घटनाएं घट चुकी हैं, जिसमें अगलगी की घटनाएं प्रमुख हैं. सरकार ने गैस रिफिलिंग पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा हुआ है. इसके बावजूद भी गैस रिफिलिंग का धंधा जिले में जोरों पर है.
छापेमारी की जायेगी
शहर में गैस रिफिलिंग का धंधा हो रहा है. इस बात की जानकारी प्राप्त हो रही है. शीघ्र ही टीम का गठन करने के बाद छापेमारी की जायेगी. छापेमारी में गैस रिफिलिंग करते हुए जो भी व्यक्ति पकड़ा जायेगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
निवेदिता कुमारी, एसडीओ, जहानाबाद
शहर में कई ऑटो चल रहे हैं गैस से
शहर में हो रहे गैस रिफिलिंग का धंधा का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि नगर सेवा में चलने वाले दर्जनों ऑटो गैस से संचालित हो रहे हैं. वाहन चेकिंग के दौरान गैस से संचालित कई ऑटो पकड़े भी जाते हैं. ऑटो में गैस की रिफिलिंग शहर के किस स्थान पर की जाती है. इस बात से ऐसा नहीं है कि प्रशासन अनभिज्ञ है, बल्कि सबकुछ जानते हुए भी प्रशासन ने इस ओर कोई कारगर पहल नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें