जहानाबाद नगर : शहर के विशुनगंज मुहल्ले में संचालित बर्फ बनाने की फैक्टरी में सोमवार की शाम कंप्रेशर फट जाने से बड़ा धमाका हुआ. कंप्रेशर फटने से फैक्टरी में काम कर रहे दो लोग घायल हो गये.
Advertisement
बर्फ बनाने की फैक्टरी में कंप्रेशर फटा, दो घायल
जहानाबाद नगर : शहर के विशुनगंज मुहल्ले में संचालित बर्फ बनाने की फैक्टरी में सोमवार की शाम कंप्रेशर फट जाने से बड़ा धमाका हुआ. कंप्रेशर फटने से फैक्टरी में काम कर रहे दो लोग घायल हो गये. घायलों में एक जीतू कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जबकि एक अन्य पप्पू कुमार […]
घायलों में एक जीतू कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जबकि एक अन्य पप्पू कुमार को मामूली चोटें लगी थीं. कंप्रेशर फटने से फैक्टरी में अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा, जिससे वहां काम कर रहे लोगों व आसपास के रहने वाले लोगों को भी आंखों में जलन व सांस लेने में परेशानी होने लगी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री के आसपास बने मकान में भी हिल गये. वहीं फैक्टरी का करकट से बना छप्पर उड़ गया. मौके पर अग्निशमन की गाड़ियां पहुंचीं तथा लोगों को समझाया-बुझाया. बताया जाता है कि उक्त फैक्ट्री धमापुर निवासी पप्पू यादव का है, जिसमें बर्फ की सिल्ली बनाने का काम होता है. सोमवार की शाम फैक्ट्री का कंप्रेशर फट जाने से हादसा हुआ.
हादसे के बाद शहरवासियों को यह जानकारी मिली कि विशुनगंज में बम फटा है. यह सुनते ही बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गये. हालांकि घटना की सही जानकारी होते ही लोग इसकी चर्चा करते हुए वहां से खिसकने लगे. साथ ही छानबीन भी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement