27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेवी मांगनेवाले नौ नक्सली गिरफ्तार

हाजीपुर/मुजफ्फरपुर : पारू व सरैया में रेलवे लाइन निर्माण काम करा रही फुलार व हरि कंस्ट्रक्सन कंपनी से पर्चा फेंक कर लेवी मांगनेवाले नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. एएसपी अभियान के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मुजफ्फरपुर व वैशाली जिलों में छापेमारी करके सभी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भाकपा […]

हाजीपुर/मुजफ्फरपुर : पारू व सरैया में रेलवे लाइन निर्माण काम करा रही फुलार व हरि कंस्ट्रक्सन कंपनी से पर्चा फेंक कर लेवी मांगनेवाले नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. एएसपी अभियान के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मुजफ्फरपुर व वैशाली जिलों में छापेमारी करके सभी को गिरफ्तार किया है.
उनके पास से भाकपा माओवादी का लेवी संबंधी संगठन सचिव पी राम के नाम से हस्ताक्षर किया गया चार पर्चा, एक नाइन एमएम का पिस्टल, दो कारतूस, तीन मोबाइल व दो बाइक भी बरामद की है. भाकपा माओवादी की उत्तरी बिहार पश्चिमी जोनल कमेटी के संगठन विस्तार के नाम पर 20 व 22 फरवरी को दोनों कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी मांगी गयी थी.
गिरफ्तार नक्सलियों में देवरिया थाने के विशुनपुर सरैया निवासी नवल किशोर राम, देवनाथ महतो, पारू थाना के कोदरिया मांगो निवासी बनारसी पासवान, सरैया थाने के बसैठा निवासी अशोक पासवान व अवधेश पासवान, देवरिया थाने के लखनौरी निवासी शंकर ठाकुर, वैशाली जिले के भगवतपुर निवासी पवन कुमार राय, वैशाली जिले के बेलसर ओपी के अफजलपुर निवासी अरुण सिंह व वैशाली जिले के हाजीपुर सदर निवासी बजरंगी सहनी हैं. इनके संगठन के फरार साथियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम की छापेमारी जारी है.
एसएसपी मनोज कुमार ने सोमवार को बताया कि जिले में रेलवे के दो बड़े कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी मांगने का मामला प्रकाश में आने के बाद वे स्वयं घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया था.
कांड के उद्भेदन के लिए विशेष टीम का गठन किया था. इसमें एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा , सरैया एसडीपीओ शंकर झा, पारू सर्किल इंस्पेक्टर धनंजय कुमार, एसएसबी 32 वीं के कंपनी कमांडर ऋतुराज के अलावा पारू व सरैया थानेदार को शामिल किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें