24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के हालात को देख पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा, देश में है युद्ध जैसी स्थिति अभी नहीं करेंगे कोई सभा

जहानाबाद, नगर : बेरोजगारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ यात्रा के तहत गुरुवार को राजद के तत्वावधान में गांधी मैदान में जनसभा का आयोजन हुआ. जिलाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही की अध्यक्षता में आयोजित जनसभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी शामिल होना था. लेकिन सभा के आरंभ में ही उनका संदेश आया कि […]

जहानाबाद, नगर : बेरोजगारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ यात्रा के तहत गुरुवार को राजद के तत्वावधान में गांधी मैदान में जनसभा का आयोजन हुआ. जिलाध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही की अध्यक्षता में आयोजित जनसभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी शामिल होना था.
लेकिन सभा के आरंभ में ही उनका संदेश आया कि वे दिल्ली में देश के सभी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने गये हैं, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर चिंतन और विचार-विमर्श हुआ. देश की सीमाओं पर लगातार आतंकी हमले होने से युद्ध की स्थिति बनी हुई है.
ऐसी स्थिति में सभा को स्थगित रखेंगे. जब तक देश की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, पार्टी द्वारा कोई सभा नहीं की जायेगी. पार्टी और पूरा राष्ट्र देश की सेना के साथ खड़ा है. नेता प्रतिपक्ष के निर्देश के बाद सभा स्थगित हो गयी. सभा में शामिल नेता व कार्यकर्ता पुलवामा में शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके शोक-संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. इस दौरान शहीदों की आत्मा की शांति के लिए नेताओं ने दो मिनट का मौन रखा.
इसके बाद सभा समाप्त हो गयी. सभा में बेलागंज विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव, अरवल विधायक रवींद्र सिंह, ओबरा विधायक वीरेंद्र सिंह, पूर्व सांसद रामजी मांझी, अतरी विधायक कुंती देवी, मखदुमपुर विधायक सुबेदार दास, जहानाबाद विधायक सुदय यादव, पूर्व विधायक विनोद कुमार यादवेंदु, शिववचन यादव, मुन्नी लाल यादव, सच्चिदानंद यादव, जिप अध्यक्ष आभा रानी, प्रो दिनेश प्रसाद सिन्हा, अशोक वर्मा, मनोज यादव, अनिल पासवान, धर्मपाल यादव आदि शामिल थे.
गाजे-बाजे के साथ राह ताकते रह गये कार्यकर्ता : गांधी मैदान में तेजस्वी के इंतजार में बाट जोह रहे कार्यकर्ताओं को तब निराशा का सामना करना पड़ा जब तेजस्वी की नहीं आने की खबर उन्हें लगी. कार्यकर्ता जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के कोने-कोने से कई वाहनों से जुटे थे. पूरा शहर राजद के बैनर और पोस्टर से पटा था. अतरी से अरवल तक के लोग गाजे-बाजे के साथ पहुंचे थे.
वहीं छुटभैये नेताओं से लेकर लोकसभा में उम्मीदवारी की ताल ठोंकने वाले नेता अपनी ताकत दिखाने के लिए जोर आजमाइश कर रहे थे लेकिन ऐन वक्त पर नेताओं के अरमानों पर पानी फिर गया. तेजस्वी के नहीं आने की दलील देते हुए नेतागण इसे पुलवामा के शहीदों की श्रद्धांजलि से जोड़ कर गांव-घर को लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें