19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहानाबाद : उड़ते रहे गुलाल, छूटे पटाखे, देशभक्ति का चढ़ा रंग

जहानाबाद : मंगलवार को तड़के भारतीय वायुसेना के जवानों ने पाक में घुस कर गोले बरसाये और पुलवामा में शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला लेकर देश-दुनिया को बता दिया कि आतंकी हमारे धैर्य की परीक्षा न लें. 12 मिराज विमानों ने नियंत्रण रेखा पार 80 किलोमीटर अंदर घुस के हजार-हजार किलो के बम […]

जहानाबाद : मंगलवार को तड़के भारतीय वायुसेना के जवानों ने पाक में घुस कर गोले बरसाये और पुलवामा में शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला लेकर देश-दुनिया को बता दिया कि आतंकी हमारे धैर्य की परीक्षा न लें. 12 मिराज विमानों ने नियंत्रण रेखा पार 80 किलोमीटर अंदर घुस के हजार-हजार किलो के बम बरसा के कई आतंकी कैंप तबाह कर दिये.
खबरों के अनुसार 300 से अधिक आतंकी मारे गये. जैसे ही न्यूज चैनलों और सोशल मीडिया से अहले सुबह खबर फैलनी शुरू हुई कि देशवासियों में प्रसन्नता की लहर दौड़ने लगी. जिसने सुना, वही गर्व से फूले न समा रहा था. जहानाबाद में भी जश्न का माहौल देखने को मिला. जो जहां था बस वहीं वीरों को सैल्यूट कर मोदी की तारीफ कर रहा था. लोगों ने मुक्त कंठ से आज कहा वाकई देश के प्रधानमंत्री ने आतंकियों को करारा जवाब देकर देश का मस्तक ऊंचा कर दिया है.
लोग-बाग टेलीविजन से चिपक कर पल-पल की खबरें ले रहे थे. वहीं शहरी क्षेत्र के चौक-चौराहों और गांव की गलियों में भी माहौल काफी उत्साहित था. सभी अपने रणबांकुरों पर फक्र कर रहे थे. लोग भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम करते नहीं थक रहे थे. सैनिक परिवारों में खुशियों की लहर दौड़ गयी. आखिर पुलवामा का बदला भारतीय सेना ने ले ही लिया. पुलवामा अटैक में वीर जवानों की शहादत से रंजो गम से भरे लोग कई दिनों तक सड़कों पर कैंडल मार्च कर अपने गुस्से का इजहार कर हिसाब मांग रहे थे. आज देश के वीर जवानों ने हिसाब चुकता कर दिया. उन्हे छप्पन इंच की सरकार से आशा थी,
वहीं भारतीय सेना पर भी पूरा भरोसा था. आज जब सर्जिकल स्ट्राइक-2 की खबर आयी तो इंतजार की घड़ियां खत्म हो गयी थी. साथ ही जख्मों पर मरहम भी लगा. लोग खुशी के मारे तिरंगा लेकर सड़कों पर निकल आये. आतिशबाजियों की धूम मची थी. सड़कों पर उमंग का फगुनाहट अभी से ही दिखने लगा. लोग रंग-गुलाल लेकर होली भी मना रहे हैं.
भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद, जय- हिंद की सेना जैसे नारों से जहानाबाद का आकाश गूंजता रहा. अब नामुमकिन भी मुमकिन है, नया इंडिया है, घुस के मारेंगे. वहीं देर शाम शहर के ठाकुरबाड़ी और गांधी मैदान में भारत माता का नक्शा बना उस पर घी के दीपक जलाये गये.
विद्यार्थी परिषद ने मनाया शौर्य दिवस : भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किये जाने की खुशी को शौर्य दिवस के रूप में मनाया. विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा आतंकवादियों को सबक सीखाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा दी गयी खुली छूट पर हर्ष व्यक्त करते हुए 101 दीपक जलाकर खुशी का इजहार किया.
शौर्य दिवस को संबोधित करते हुए नगर सह मंत्री विक्रम कुमार ने कहा कि आतंक के खिलाफ लोगों का आक्रोश स्वाभाविक है. ऐसी कार्रवाई से आतंकवाद से जरूर मुक्ति मिलेगी. इस प्रकार की कार्रवाई के लिए वायु सेना के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. इस मौके पर पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उज्ज्वल कुमार टिकू ने सेना के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी सेना के साथ है. इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुचकुंद तिवारी, राजकुमार, विकास कुमार, सुबोध कुमार, निशांत आदि शामिल थे.
पुलवामा का बदला लेने पर मनायी दीवाली : वार्ड पार्षद मुकेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलवामा का बदला लेने की खुशी में दीपावली मनायी गयी. इस अवसर पर भारत के मानचित्र पर कमल ज्योति जलाकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने खुशी का इजहार किया. इसके बाद सैंकड़ो की संख्या में उपस्थित भाजपा नेता व समर्थकों ने दीप जलाकर सेना के पराक्रम को नमन किया. भारत माता की जय, बंदे मातरम् के नारों के साथ सभी ने एक -दूसरे को मिठाइयां खिलाया और जमकर आतिशबाजी की. कार्यक्रम के बाद वार्ड पार्षद के नेतृत्व के नगर भ्रमण भी किया गया.
साथ ही सभी लोगों को मिठाई खिलाकर अबीर, गुलाल लगाकर होली भी मनायी गयी. कार्यक्रम में भाजपा नेता अजीत शर्मा, जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष शशि रंजन, नगर अध्यक्ष विजय सत्कार, महंथ चंद्रेश दास आदि मौजूद थे.
युवाओं ने उत्साह के साथ निकाली रैली
पाकिस्तान पर हुए हवाई हमले की खुशी में युवाओं का उत्साह चरम पर था. युवाओं ने तिरंगा फहराते हुए शहर में रैली निकाली और भारतीय सेना का जयकारा लगाते हुए कहा कि अब आतंकावाद जड़ से मिटेगा. युवाओं ने राजाबाजार, स्टेशन परिसर और मलहचक मोड़ से रैली निकाली गयी. जो शहर में घूम-घूम कर शहरवासियों का जोश बढ़ाया. रैली में शामिल युवा मिठाइयां भी बांट रहे थे और सेना की बहादुरी की जिक्र करते हुए देशवासियों को सेना के साथ खड़ा होने की अपील कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें