जहानाबाद : बुधवार की शाम शहर के पंचमहल्ला मुहल्ले में जर्जर मकान के मलबे से दब कर पांच लोगों की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
हादसे में अपनी पत्नी और बेटी को गंवा चुके शहर के विशुनगंज मुहल्ला निवासी सह छड़-सीमेंट व्यवसायी धर्मेंद्र उर्फ कारु ने नगर थाने में आवेदन देकर हादसे के लिए मकान मालिक वरुण सोनार को जिम्मेदार ठहराते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
कारु ने लिखित आवेदन में कहा है कि सड़क किनारे स्थित उक्त मकान को तोड़ने के लिए अगर परमिशन लिया गया होता, तो उसकी बैरिकेडिंग जरूर की जाती. नगर पर्षद के विशेष कार्यपालक वसंत कुमार ने बताया कि गैर कानूनी काम करने के आरोप में उक्त मकान मालिक पर आगे कानूनी कार्रवाई की जायेगी. नियम के अनुसार, मकान तोड़ने और बनाने से पहले नगर पर्षद से अनुमति लेनी होती है. इसका परमिशन उक्त मकान मालिक के द्वारा नहीं लिया गया था.