हुलासगंज. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज में गुरुवार को विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान क्षेत्र की 123 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कर खून, मूत्र, वजन, बीपी, हीमोग्लोबिन सहित सभी आवश्यक स्वास्थ्य जांच की गयी. चिकित्सकों ने महिलाओं को सुरक्षित प्रसव, संतुलित आहार, नियमित जांच और टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूक किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर प्रकाश ने बताया कि अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को समय पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके. अभियान में एएनएम, आशा और लैब टेक्नीशियन ने सक्रिय भूमिका निभायी. महिलाओं ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे उन्हें सही मार्गदर्शन मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

