जहानाबाद : शहर की बड़ी आबादी को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए अलगना नाले का पक्कीकरण कराया जायेगा. मलहचक बाल्टी फैक्टरी मोड़ से एरोड्रम के समीप एएनएस कालेज के पास तक उक्त नाले का पक्का निर्माण कराने की नगर पर्षद ने तैयारी शुरू कर दी है. दरधा नदी में गिराये जाने वाले नाले के निर्माण में 3 करोड़ 67 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे. इसका एस्टीमेट तैयार है. तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल चुकी है.
तीन दिनों के भीतर शहर की एक बड़ी और महत्वाकांक्षी योजना का क्रियान्वयन कराने के लिए निविदा का प्रकाशन कराया जायेगा. इस योजना का कार्यान्वयन होने से नगर पर्षद क्षेत्र के सभी 33 वार्डों में से 16 वार्डों से गंदे पानी की निकासी सुलभ हो जायेगी. फिलहाल स्थिति यह है कि बड़े इलाके से गुजरे अलगना नाला मलहचक मोड़ से पश्चिम फिदा हुसैन रोड और रामनगर-कुतवनचक रेलवे लाइन तक एवं मलहचक मोड़ से पूरब बाल्टी फैक्टरी मोड़ तक ही पक्का बना हुआ है. अब एरोड्रम दरधा नदी तक उसका पक्कीकरण कराना है. इस योजना के पूर्ण होने से वार्ड नंबर 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 एवं 19 की गलियों से निकलने वाली गंदगी एवं बरसाती पानी का बहाव हो सकेगा. वर्तमान में हालत यह है कि बाल्टी फैक्टरी मोड़ से पूरब का नाला पूरी तरह जाम है. इस कारण इसके पिछले हिस्से का गंदा पानी आगे निकलने के बजाय विपरीत दिशा में पीछे की ओर बहता है. वर्षा होने पर मुहल्ले की गलियों और सड़क पर पानी का जमाव हो जाता है.