Advertisement
जहानाबाद : बदमाशों ने मचाया उत्पात, फायरिंग कर रुपये छीने व एक घर से की चोरी
शहरी क्षेत्र में अपराधियों की हरकत से लोग भयभीत हल्ला होने पर डकैती की योजना हुई विफल जहानाबाद : शहरी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने फिर से फन फैलाना शुरू कर दिया है. चोरी, छिनतई और लूटपाट की घटनाओं से लोग भयभीत हैं. शनिवार की रात नगर थाना क्षेत्र के मदारपुर मुहल्ले में अपराधियों ने […]
शहरी क्षेत्र में अपराधियों की हरकत से लोग भयभीत
हल्ला होने पर डकैती की योजना हुई विफल
जहानाबाद : शहरी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने फिर से फन फैलाना शुरू कर दिया है. चोरी, छिनतई और लूटपाट की घटनाओं से लोग भयभीत हैं. शनिवार की रात नगर थाना क्षेत्र के मदारपुर मुहल्ले में अपराधियों ने एक घर में लूटपाट करने में विफल होने पर गोलियां चला दहशत फैला दी. उसी मुहल्ले में रहने वाले अपराधियों ने मिनरल वाटर बेचने वाले एक युवक से रुपये छीन लिये और दोबारा दो चक्र गोलियां चलाकर उसे धमकी देकर भगा दिया.
इधर गांधी नगर मुहल्ले में किरायेदार के रूप में रह रहे मो शहवाज के घर से डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. खबर के अनुसार मो अकील के किरायेदार मो शहवाज बुधवार को अपने भाई की शादी में परिवार समेत पटना चले गये थे.
उनका घर खाली था. चोरों ने रेकी कर इसका फायदा उठाया और घर की छत पर चढ़कर वहां लगे ग्रिल का ताला तोड़ दिया, फिर कमरे में रखे 10 हजार रुपये, सोने-चांदी के आभूषण, कीमती कपड़े, तीन मोबाइल फोन, कैमरा, दो रसोई गैस सिलिंडर समेत तकरीबन डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति ले भागे. शनिवार की शाम गृहस्वामी जब शादी से लौटे और घर की दशा देखकर हैरत में पड़ गये. कमरों के ताले टूटे हुए थे और कीमती सामान गायब था.
सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. लंबे समय से अपराधियों की हरकतों से त्रस्त मदारपुर मुहल्ले में शनिवार की रात करीब 9 बजे दो घटनाएं हुईं. बताया गया है कि उसी मुहल्ले का निवासी अपराधियों के गिरोह सद्भावना पथ से पश्चिम विनोद कुमार के घर पर हमला किया.
उस वक्त घर के मालिक नहीं थे, किरायेदार थे. अपराधियों ने मकान मालिक की खोज की, जब किरायेदारों ने कहा कि वे यहां नहीं हैं तो अपराधी घर में डकैती की नीयत से जबरन घुसने लगा. चोर-चोर का हल्ला करने पर अपराधियों का गिरोह हवाई फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकला.
इसके बाद उसी गिरोह के लोग मदारपुर पानी टंकी के समीप से गुजर रहे मिनरल वाटर के विक्रेता एक युवक को निशाने पर ले लिया और उससे रुपये लूट लिये. उसने विरोध किया तो असामाजिक तत्वों ने दो चक्र गोलियां चलायीं और धमकी देकर उसे भगा दिया. इस संबंध में अभी पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गयी है.
बताया जाता है कि स्थानीय अपराधियों के भय से लोग चुप रहना मुनासिब समझ रहे हैं. नगर थानाध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि अभी घटना के संबंध में उन्हें किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है.
फिर भी मामले की गंभीरता को भांपते हुए अपराधियों को पहचान कर उसे पकड़ा जायेगा. कुछ ही दिनों पूर्व मदारपुर मुहल्ले में सहवाजपुर गांव के निवासी विनोद यादव की हत्या कर दी गयी थी, जिसे लेकर शहर में दो दिनों तक बवाल मचा था. बताया जाता है कि मदारपुर मुहल्ला में अपराधियों का एक गैंग सक्रिय है जो लूटपाट और रंगदारी की घटनाओं को अंजाम देता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement