9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

160 किमी लंबी बनेगी मानव शृंखला

आयोजन l 21 जनवरी को बाल विवाह व दहेज प्रथा को लेकर होगा कार्यक्रम जहानाबाद नगर : ल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर आगामी 21 जनवरी को जिले में मानव शृंखला बनाया जाना है. मानव शृंखला के माध्यम से लोगों को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए जागरूक किया जायेगा. मानव […]

आयोजन l 21 जनवरी को बाल विवाह व दहेज प्रथा को लेकर होगा कार्यक्रम

जहानाबाद नगर : ल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर आगामी 21 जनवरी को जिले में मानव शृंखला बनाया जाना है. मानव शृंखला के माध्यम से लोगों को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए जागरूक किया जायेगा.
मानव शृंखला निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा रूट का निर्धारण कर लिया गया है. मानव शृंखला के लिए 75 किलोमीटर का मेन रूट तथा 85 किलोमीटर का सब रूट निर्धारित किया गया है. मानव शृंखला में करीब 04 लाख 85 हजार लोगों को शामिल कराये जाने की योजना है. मानव शृंखला के निर्धारित मेन रूट पटना जिले के सीमांत सलेमपुर-सेवनन गांव से गया जिले के सीमांत उमता-ओवा तक निर्धारित है. वहीं अरवल जिले के सीमांत सरैया-किंजर से काको मोड़ होते हुए मिल्की -तेल्हाड़ा तक निर्धारित किया गया है.
ये दोनों मेन रूट एनएच 110 तथा 83 पर निर्धारित किया गया है. जबकि सब रूट के रूप में बंधुगंज से मोदनगंज तक, धामापुर से घोसी तक, घोसी से हुलासगंज तक, दुर्गा मंदिर जहानाबाद से घोसी तक वभना से शकुराबाद तक, शकुराबाद से फौलादपुर तक, शकुराबाद से नेहालपुर तक, हुलासगंज से पंडौल तक, टेहटा मठ से शकुराबाद तक तथा बेला से रामपुर तक निर्धारित किया गया है. सब रूट की दूरी 85 किलोमीटर निर्धारित है जो कि ग्रामीण पथों पर है. मानव शृंखला में शामिल होने वाले मानव बल की अनुमानित संख्या 04 लाख 85 हजार है. मानव शृंखला को आठ जोन में बांटा गया है जो प्रत्येक 20 किलोमीटर पर है. जबकि 32 सब जोन बनाया गया है जो प्रत्येक 05 किलोमीटर पर है. मानव शृंखला के दौरान प्रत्येक 01 किलोमीटर पर सेक्टर बनाया गया है. जबकि प्रत्येक 100 मीटर पर सब सेक्टर बनाया गया है. मानव शृंखला की सफलता को लेकर प्रशासन अभी से ही पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. विशेषकर जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा गांव-गांव में लोगों को मानव शृंखला के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन के अन्य विभागों द्वारा भी मानव शृंखला की सफलता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि शृंखला को सफल बनाने में अधिक से अधिक लोग अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराएं.
शामिल होंगे चार लाख 85 हजार लोग
मेन रूट एनएच 110 तथा 83 है निर्धारित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें