घटना . पूर्वी ऊंटा आदर्श कॉलोनी में हुई वारदात
Advertisement
बदमाशों ने घर के दरवाजे व खिड़की में लगायी आग
घटना . पूर्वी ऊंटा आदर्श कॉलोनी में हुई वारदात अपहरण की धमकी से डरकर बच्चों को नहीं भेजा स्कूल नगर थाने की पुिलस ने घटनास्थल का िलया जायजा जहानाबाद : शहर के पूर्वी ऊंटा आदर्श कॉलोनी में गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों ने मृत्युंजय कुमार तिवारी के घर के दरवाजे और खिड़की में आग लगा […]
अपहरण की धमकी से डरकर बच्चों को नहीं भेजा स्कूल
नगर थाने की पुिलस ने घटनास्थल का िलया जायजा
जहानाबाद : शहर के पूर्वी ऊंटा आदर्श कॉलोनी में गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों ने मृत्युंजय कुमार तिवारी के घर के दरवाजे और खिड़की में आग लगा दी. अपराधियों की योजना घर को जलाने की थी लेकिन ऐन मौके पर गृहस्वामी के पुत्र की नजर पड़ गयी और बड़ी घटना होने से बच गयी. पहले उनको मोबाइल फोन से धमकी दी गयी थी. सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जिनके घर में आग लगाने की कोशिश की गयी है, वह ज्योतिषी का काम करते हैं.
इस घटना के बाद उनका पूरा परिवार असामाजिक तत्वों की धमकी से भयभीत हैं. उनके बेटे को उठा लेने की भी धमकी दी गयी है. पीड़ित ने बताया कि विगत कुछ दिनों से तीन-चार नंबरों से उनके मोबाइल पर कॉल कर गाली-गलौज किया जा रहा था. अश्लील बातें बोली जाती थी. इस पर उन्होंने एतराज जताया था. गुरुवार की रात करीब 10 बजे घर के लोग टीवी देख रहे थे. उनका एक पुत्र खिड़की के पास बैठा था. अचानक उसके शरीर पर पेट्रोल के छींटे पड़े.
झांककर देखा तो कुछ लोग खिड़की में आग लगाकर भाग रहे थे. बाहर निकले तो बगल का दरवाजा जल रहा था. घरवालों ने आनन-फानन में किसी तरह आग पर काबू पाया. रात में ही सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर गयी. पीड़ित परिवार ने बताया कि असामाजिक तत्वों की धमकी से डरकर शुक्रवार को उन्होंने अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजा. थाने में दिये गये आवेदन में उन मोबाइल नंबरों का जिक्र किया गया है, जिससे गाली-गलौज और धमकी दी गयी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement