17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने सूर्य को जल अर्पित कर किया दान

जहानाबाद (नगर) : कार्तिक पूर्णिमा को लेकर जिले की सभी नदियों एवं सरोवर घाटों पर डुबकी लगाने के लिए अहले सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही. विशेष कर शहरी क्षेत्र स्थित दरधा-यमुना के संगम तट पर डुबकी लगाने के लिए काफी संख्या में भक्त पहुंचे थे. विशेष रूप से महिला भक्तों का जमावड़ा […]

जहानाबाद (नगर) : कार्तिक पूर्णिमा को लेकर जिले की सभी नदियों एवं सरोवर घाटों पर डुबकी लगाने के लिए अहले सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही. विशेष कर शहरी क्षेत्र स्थित दरधा-यमुना के संगम तट पर डुबकी लगाने के लिए काफी संख्या में भक्त पहुंचे थे. विशेष रूप से महिला भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ था, जो संगम में डुबकी लगाने के बाद माता मांडेश्वरी के दरबार में पूजा-अर्चना करती देखी गयी. कुछ ऐसा ही हाल जिले के ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिला,

जहां नदियों एवं सरोवरों में बड़ी संख्या में भक्त डुबकी लगा रहे थे. कार्तिक पूर्णिमा के कारण प्रात:काल स्नान आदि कर भक्तों ने सूर्यदेव को जल अर्पित किया. जल में चावल और लाल फूल भी डाले हुए थे. ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान-दान करने से सभी प्रकार के कष्टों की मुक्ति मिलती है. इस दिन पूजा-उपवास करने से समृद्धि आती है.

ऐसा कहा जाता है कि कुंडली दोष भी दूर हो जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार आज ही भगवान शिव ने त्रिपुर राक्षस का वध कर संसार को उससे मुक्ति दिलायी थी. इसके बाद उन्हें त्रिपुरारी कह पूजा की जाने लगी. कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान व पूजा-पाठ के उपरांत भक्त चावल से बनी लाई का उपयोग करते देखे गये. कार्तिक पूर्णिमा के कारण शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लाई बेचनेवालों के ठेले व खोमचे लगे थे.

इधर करपी प्रतिनिधि के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा को लेकर अहले सुबह से ही किंजर स्थित पुनपुन नदी के तट पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी. लोगों ने पुनपुन नदी में स्नान कर भगवान भास्कर के मंदिर में पूजा-अर्चना की एवं गरीब-गुरबों को दान दिया. इस मौके पर नदी घाट पर मेला भी लगा, जहां चाट-पकौड़ी, मिठाई, शृंगार प्रसाधन, चकता आदि की दुकानें सजी थीं. लोगों ने जम कर खरीददारी की. वहीं बच्चों ने झूले का खूब आनंद लिया. डुबकी लगाने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी थी. इधर वंशी प्रतिनिधि के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर कोईली घाट पंतीथ समेत विभिन्न पुनपुन नदी के घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा-अर्चना की. गंगा स्नान के मौके पर पंतीथ शेरपुर तथा कोईली घाट में मेला-सा लगता है.
जहां क्षेत्र के हजारों लोग पुनपुन नदी में स्नान कर मेला में खरीदारी किया करते हैं. मेले में झूला आकर्षक का केंद्र बना रहा. मेले को लेकर पुलिस प्रशासन उपस्थित देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें