जहानाबाद : साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों के द्वारा जालसाजी कर एक व्यक्ति के खाते से 70 हजार रुपये की अवैध निकासी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. रुपये पश्चिम बंगाल के निवासी एक व्यक्ति के खाते पर ट्रांसफर किया गया है. इस संबंध में आईसीआईसीआई बैंक के खाताधारक विजय कुमार पांडेय की लिखित शिकायत पर शनिवार को नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.
खबर के अनुसार जहानाबाद स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में प्राथमिकी की सूचक विजय कुमार पांडेय का खाता है. उनका कहना है कि 18 अक्तूबर को उन्होंने कोई रुपये की निकासी नहीं की, जबकि उनके खाते से दो बार में 20 हजार और 50 हजार (कुल 70 हजार) रुपये की निकासी हो गयी. अचानक खाते से रुपये निकल जाने का मैसेज पढ़कर उनका माथा ठनका.
उन्होंने तहकीकात शुरू की. आईसीआईसीआई बैंक में संपर्क करने पर उन्हें पता चला कि उनके खाते से दो बार कर 70 हजार रुपये बैंक ऑफ इंडिया में ट्रांसफर हुआ है. जिस व्यक्ति के खाते पर रुपये ट्रांसफर हुआ है उसका नाम तरुण कुमार है और उसका पता पश्चिम बंगाल का मोदरडिगी गांव है. इसके बाद उक्त खाताधारक ने इसकी सूचना नगर थाने में दी. उनके बयान पर कांड प्रतिवेदित कर नगर थाने की पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. तहकीकात कई बिंदुओं पर किया जा रहा है. रुपये ट्रांसफर बैंक की गड़बड़ी के कारण हुई या साइबर क्राइम करने वाले गिरोह की यह करतूत है. यह भी अनुसंधान किया जा रहा है कि जिस तरुण कुमार के खाते पर रुपये ट्रांसफर हुए हैं उस व्यक्ति का किसी गिरोह से संबंध है या नहीं.
आईसीआईसीआई से बैंक ऑफ बड़ौदा में ट्रांसफर कर दिये गये रुपये
खाताधारक ने नगर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी