जहानाबाद : पिता के मौत की खबर सुनते ही परिजनों के साथ हावड़ा-आगरा कैंट एक्सप्रेस ट्रेन से पटना आ रही युवती अमृता वर्मा (18 वर्ष) की हरिहरपुर फाटक के समीप ट्रेन से गिर कर मौत हो गयी. शाम 6:30 बजे से डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ठप है. युवती के मामा शंकर वर्मा ने बताया कि अमृता के पिता अरुण कुमार की तबीयत बुधवार की सुबह अचानक खराब हो गयी जिन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के क्रम में ही देर शाम चार बजे उनकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया और सभी परिजन ट्रेन से पटना के लिए निकले थे.
मृतका अपने मामा के घर आसनसोल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. अपनी सीट से उठ कर वो बाथरूम की ओर जा रही थी. उसके बाद कैसे ट्रेन से नीचे गिरी यह किसी को समझ में नहीं आया. लाश क्षत-विक्षत हालत में रेल पटरी पर ही पड़ा था. युवती के गिरते ही ट्रेन की चेन पुलिंग की गयी. मृत युवती जहानाबाद पुलिस ऑफिसर कॉलोनी की रहने वाली है. उसके पिता की जहानाबाद शहर में एक ज्वेलरी की दुकान है. घटना की सूचना के बाद रेल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों के आने का इंतजार कर रही थी.