Advertisement
बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की हुई चोरी
मखदुमपुर : प्रखंड क्षेत्र के टेहटा राजवाइन में शनिवार की रात एक बार फिर चोरों का आतंक छाया रहा. बाजार राजवाइन मोहल्ले में इस बार चोरों ने इंद्रजीत वर्मा के बंद मकान को निशाना बनाया. गृहस्वामी इंद्रजीत ने बताया कि उनका परिवार पटना में रहता है. टेहटा स्थित मकान में पांच दिन पूर्व आये थे. […]
मखदुमपुर : प्रखंड क्षेत्र के टेहटा राजवाइन में शनिवार की रात एक बार फिर चोरों का आतंक छाया रहा. बाजार राजवाइन मोहल्ले में इस बार चोरों ने इंद्रजीत वर्मा के बंद मकान को निशाना बनाया. गृहस्वामी इंद्रजीत ने बताया कि उनका परिवार पटना में रहता है. टेहटा स्थित मकान में पांच दिन पूर्व आये थे.
उन्होंने बताया कि चोरों ने पीतल और कांसा के बरतन, कीमती गहने टोपस वाली और घर में रखे नकद पांच हजार रुपये भी ले गये. चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिए मुख्य द्वार के ग्रील पर लगे दोनों ताले काट कर घर में प्रवेश किया. वहीं पड़ोसी साधु वर्मा के घर भी चोरों ने मेडिलेटर तोड़ कर चोरी का प्रयास किया.
पिछले दो दिनों से टेहटा बाजार में चोरी की घटना होने से लोगों में दहशत का माहौल कायम है. एक दिन पूर्व भी चोरों ने बाजार के दुर्गा मंदिर से मुकुट, गहना समेत कई सामान चोरी कर लिया था. घटना की सूचना मिलते ही जिला पार्षद धर्मेंद्र पासवान ने पहुंच कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि टेहटा थाने की पुलिस निष्क्रिय हो चुकी है. बाजार में प्रतिदिन कोई न कोई घटना हो रही है.
अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. अपराधियों में भय समाप्त हो चुका है. उन्होंने जिला प्रशासन से घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इधर ओपी प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधी एक भी नहीं बचेंगे. पुलिस जांच में जुट गयी है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement