27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गिरिराज सिंह के नाथूराम गोडसे वाले बयान पर भड़की JDU, पूछा- क्या वीरप्पन और दाऊद इब्राहिम भी भारत माता के लाल?

बिहार की राजनीति एक बार फिर से गरमा गयी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को भारत माता का सच्चा सपूत बता दिया है.

बिहार की राजनीति एक बार फिर से गरमा गयी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को भारत माता का सच्चा सपूत बता दिया है. दरअसल, उन्होंने ये बयान महाराष्ट्र में औरंगजेब पर मचे बवाल और AMIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के गोडसे पर दिये बयान को लेकर दिया है. गिरिराज सिंह के बयान पर अब जदयू ने बड़ा हमला कर दिया है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीजेपी और गिरिराज सिंह से तीखा सवाल पूछा. उन्होंने पूछा है कि अगर नाथूराम गोडसे भारत माता के सच्चे सपूत हैं तो क्या चंबल के डाकू, वीरप्पन, विजय माल्या और दाऊद इब्राहिम जैसे लोग भी भारत माता के लाल हो सकते हैं. जदयू प्रवक्ता ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ऐसे सभी अपराधी भाजपा के प्रिय हैं.

भारत के इतिहास को पढ़े भाजपा: जदयू

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि गोडसे जैसा व्यक्ति अगर भारत माता का लाल होने का ढोंग करता है तो अन्य अपराधी और डाकू भी भारत माता के पुत्र हैं. रंगजेब, शाहजहां और अकबर इसी मिट्टी पर पैदा हुए थे. भाजपा को इतिहास पढ़ना चाहिए और उसे तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं करना चाहिए.


Also Read: बिहार: एक थाना ऐसा जहां से चोरी हो गयी स्कॉर्पियो, एसपी को पता चला तो लिया ये एक्शन
गिरिराज सिंह ने गोडसे पर क्या दिया बयान

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने औरंगजेब और बाबर को भारत पर आक्रमण और लूटपाट करने वाला आक्रांता बताया था. उन्होंने कहा कि अगर गांधी के हत्यारे हैं तो गोडसे भारत के सपूत भी हैं. वह भारत में ही पैदा हुए, औरंगजेब और बाबर की तरह आक्रांता नहीं हैं और जिसको बाबर की औलाद कहलाने में खुशी महसूस होती है वो कम से कम भारत माता का सही सपूत नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जनजातियों और गैर-जनजातियों को एक साजिश के तहत धर्मांतरित किया जा रहा है. जब भाजपा राज्य में सत्ता में आएगी तो धर्मांतरण के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें