29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jan Vishwas Rally को लेकर पटना में बदला ट्रैफिक रूट, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर….

Jan Vishwas Rally को लेकर पटना में रविवार को रुट बदला रहेगा

Jan Vishwas Rally जन विशवास महारैली को लेकर ट्रैफिक एसपी ने रूट प्लान जारी कर दिया है. ट्रैफिक प्लान मे दी गयी जानकारी के अनुसार रविवार को पहाड़ी मोड़ /धनुकी मोड़ के फ्लाइओवर के ऊपर से पुरानी बाइपास में रैली के वाहनों का प्रवेश नही होगा. ये वाहन न्यूबाइपास से मीठापुर होते हुए निर्धरित पार्किग स्थल में पार्क कर सकते है. वही चिरैयाटांड़ फ्लाइओवर के ऊपर-नीचे से गांधी मैदान की ओर रैली के वाहनो का परिचालन नही होगा.

इन वाहनो को मीठापुर पुरानी बस स्टैंड की तरफ डायवर्ट किया जायेगा. वहीं जीपीओ गोलंबर के ऊपर और नीचे से कोतवाली थाना की ओर रैली के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. इन वाहनों को गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में चिह्नत पार्किग स्थल पर लगाया जायेगा. वही आर ब्लक गोलंबर फ्लाइओवर के ऊपर व नीचे से आयकर गोलंबर व जीपीओ गोलंबर की तरफ रैली के वाहनो का परिचालन नही होगा. ऐसे वाहनों को अटल पथ की ओर गंगा पथ के नीचे पार्किंग के लिए डायवर्ट किया जायेग.

बेली रोड मे रैली के वाहन नहीं चलेंगे
रुपसपुर पुल पश्चमी छोर से बेली रोड में रैली के वाहनो का परिचालन नहीं होगा. ऐसे वाहनो को रुपसपुर नहर रोड होते हुए जेपी गंगा पथ के नीचे चिह्नत पार्किग स्थल के लिए डायवर्ट किया जायेगा. वही 15 नं पुल के ऊपर से हार्डिग रोड में रैली के वाहनो का परिचालन नही होगा. ऐसे वाहनो को गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चिह्नत पार्किंग स्थल के लिए डायवर्ट किया जायेगा. डुमरा टीओपी से बेली रोड में पूरब रैली के वाहनो का परिचालन नही होगा.

रैली को लेकर पटना जंक्शन पर उमड़ी भीड.
भट्टाचार्या चौराहा से उत्तर गांधी मैदान की ओर पासधारक / प्रशासनिक वाहनों को छोडकर शेष वाहनों का परिचालन नही होगा. डाकबंगला चौराहे से जेपी गोलंबर, गांधी मैदान तक का मार्ग मात्र पासधारक वाहनों या प्रशासनिक वाहनों के जाने व वापस लौटने के लिए रहेगा. डाकबंगला से पूरब की ओर सामान्य वाहनो को न्यू डाकबंगला, भट्टाचार्या मोड से राजेन्द्र पथ की ओर जाने दिया जायेगा.

न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड मे परिचालन बंद
वही न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड में पासधारक या प्रशासनिक वाहनों को छोडकर शेष वाहनो का परिचालन बंद रहेगा. अशोक राजपथ मे गोविंद मित्रा रोड मोड से पश्चिम की ओर कारगिल चौक की तरफ पासधारक व प्रशासनिक वाहनों को छोडकर शेष वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा. ठाकुरबाड़ी मोड़ से पश्चिम गांधी मैदान की ओर पासधारक या प्रशासनिक वाहनो को छोडकर शेष वाहनो का परिचालन नही होगा.

ऑटो परिचालन रहेगा ठप
रविवार को जन विशवास महारैली की वजह से ऑटो मेस यूनियन ने ऑटो परिचालन ठप रखने का निर्णय किया है. ऑटो मेस यूनियन के महासचिव अजय कुमार ने बताया कि बिहार की भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार हमेशा से ऑटो चालको के साथ सौतेलापन का व्यवहार करती आ रही है.

60 मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त
रविवार को गांधी मैदान में राजद की जन विशवास महारैली में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 60 मजिस्ट्रेट व 400 पुलिस बल तैनात किये गये हैं. गांधी मैदान की चारो तरफ व जेपी गंगा पथ पर भी मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें