चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत घुटवे पंचायत के मोतीसिंहडीह गांव में स्थित सामुदायिक भवन के परिसर में गुरुवार को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में कल्याण विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, मनरेगा, सांख्यिकी, राजस्व विभाग, स्वच्छता विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वास्थ्य, श्रम संसाधन विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना, जीविका सहित लगभग सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए थे. शिविर में बड़ी संख्या में पंचायतवासी उपस्थित होकर अपनी-अपनी समस्याओं को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के समक्ष रखा. वहीं मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनों को सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने एवं स्थानीय स्तर पर प्रशासन की सभी इकाइयों के के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया है. जन शिकायतों को तत्काल दूर करना ही इस शिविर का एकमात्र लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि लोगों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं संचालित हो रही है. लेकिन समुचित जानकारी के अभाव में लोग उन योजनाओं से वंचित हो जाते है. ऐसे में यह शिविर काफी कारगर साबित हो रहा है. शिविर में विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टॉल पर आकर पंचायतवासी सीधे तौर पर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं. साथ ही आवेदन के माध्यम से सुझाव एवं शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में सुविधा हो सके. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस बात को सुनिश्चित करें कि सभी लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिल सके. शिविर में लगे कुल 20 स्टॉल पर जिलाधिकारी ने जाकर उसका निरीक्षण किया. साथ ही वहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के साथ ही ससमय कार्यों के निष्पादन का निर्देश दिया. मौके पर अनुमंडलाधिकारी अभयकांत तिवारी, बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ राजकिशोर साह, पीओ संजय कुमार झा, एमओ विश्वजीत पंडित सहित बड़ी संख्या में जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.
शिविर में बचे 121 आवेदनों का निष्पादन जल्द
बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 811 आवेदन आए. जिसमे से तत्काल शिविर में ही 690 मामलों का निष्पादन कर लिया गया. जबकि शेष बचे 121 मामलों का भी जल्द ही निष्पादन कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके तहत राजस्व विभाग में 6, आवास विभाग में 39, स्वच्छता विभाग में 22, सामाजिक सुरक्षा विभाग में 32, उद्योग विभाग में 7, सांख्यिकी विभाग में 32, आपूर्ति विभाग में 5, कल्याण विभाग में 29, स्वास्थ्य विभाग में 80, मनरेगा में 57, कृषि विभाग में 97, बाल विकास परियोजना विभाग में 15, विद्युत विभाग में 8, श्रम विभाग में 11, पशुपालन विभाग में 350 एवं सहकारिता विभाग में 6 मामले आए. इस दौरान जिलाधिकारी सभी विभाग के स्टॉल पर जाकर वहां मौजूद पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कई प्रकार के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की सही तरीके से जानकारी दें ताकि वे उसका लाभ प्राप्त कर सके.
डीएम ने आवास सहायक को लगायी कड़ी फटकार
चंद्रमंडीह . जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने बुधवार को जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण करने घुटवे गांव पहुंची. वहां जब लोगों की समस्याओं से अवगत होने के लिए सीधे तौर पर वह जुड़ीं तो जनकल्याणकारी योजनाओं की पोल खुल गयी. खासकर आवास सर्वेक्षण, शौचालय निर्माण एवं जनवितरण में गड़बड़ी सामने आयी. जब डीएम गरीबों के घर तक पहुंची तो वह अचंभित रह गयी कि उनका सर्वेक्षण ही नहीं हुआ है. साथ ही कई जगहों पर अवैध वसूली की बात भी सामने आयी. इन सब चीजों को देखकर जिलाधिकारी बिफर गयी. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यप्रणाली को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. साथ ही जो भी लोग इसमें दोषी पाये जायेंगे उनपर सीधे कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि लंबे समय से सर्वे कार्य के जारी रहने के बावजूद अबतक गरीबों के घरों का सर्वे नहीं हो पाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे यह साबित हो रहा है कि सर्वे का कार्य सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. वहीं इस दौरान उन्होंने कई गरीब परिवारों का नाम तत्काल सर्वे सूची में दर्ज करने का निर्देश दिया. वहीं इस क्रम में उन्होंने आवास सहायक से किये गये सर्वे की सूची मांगी तो वह देने में असमर्थ रहा. जिसपर उन्हेंने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि सर्वे कार्य में जो भी कर्मी शामिल हैं उनपर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि इस बात का विशेष ध्यान दें कि जॉब कार्ड के बिना किसी भी पात्र लाभुक सर्वे से वंचित नहीं हो जाये. उन्होंने मनरेगा पीओ संजय कुमार झा को सभी योग्य लाभुकों के जॉब कार्ड तत्काल बनाने के निर्देश भी दिये. साथ ही इस दौरान उन्होंने महिलाओं से यह भी पूछा कि आपके घर में शौचालय का निर्माण हुआ है या नहीं. जब महिलाओं ने बताया कि शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है, तो उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि सभी कार्य केवल कागज पर करने से काम चलने वाला नहीं है. विकास योजनाओं को धरातल पर उतारनी होगी. वहीं जिलाधिकारी की कार्यशैली को देखकर आम लोग काफी गदगद नजर आये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है