13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : पत्नी की विदाई नहीं होने से नाराज युवक ने साली व सास को पीटा

झाझा थाना क्षेत्र के राजला गांव की घटना

झाझा.

थाना क्षेत्र के राजला गांव में अपने पत्नी की विदाई नहीं होने से नाराज एक युवक ने ससुराल में जेठसाली व छोटी सास के साथ मारपीट की. इस कारण दोनों घायल हो गयी. घायल की पहचान पिंकी देवी व आशा देवी के रूप में हुई है. दोनों घायल को परिजन के द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. घटना को लेकर घायल पिंकी देवी के भाई सोनू कुमार ने बताया कि मेरी बहन रिंकू कुमारी का पति सिमरका गांव निवासी रंजीत कुमार नशे की हालात में घर आया और जबरदस्ती अपने पत्नी रिंकी को घर ले जाने की कोशिश करने लगा. जब हमलोगों ने उसे समझाने- बुझाने का प्रयास किया तो रंजीत ने घर में मौजूद महिलाओं के साथ मारपीट करने लगा. सबसे पहले उन्होंने मेरी बहन पिंकी देवी के साथ मारपीट की. लेकिन जब मेरी छोटी चाची आशा देवी बचाने आयी, तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद रंजीत घर से भाग गया. इलाज कर रहे चिकित्सक ने दोनों महिलाओं को खतरे से बाहर बताया है.

प्राथमिक विद्यालय डूमरहार में हुई चोरी

झाझा.

थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डूमरहार के रसोई घर का ताला तोड़कर चोरों ने रसोई घर में में रखा राशन व बर्तन की चोरी कर ली. इसे लेकर प्रधानाध्यापिका सुमन कुमारी ने थाना में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज आवेदन में शिक्षिका ने बताया कि जब शुक्रवार को विद्यालय पहुंची तो देखा की रसोई घर का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद हमने विद्यालय सचिव, अन्य ग्रामीणों को बुलाया. ग्रामीणों की उपस्थिति में रसोई घर की जांच की गयी तो पांच बोरा चावल, खाना बनाने में उपयोग किया जाने वाला बर्तन आदि गायब है. प्रधान शिक्षिका ने बताया कि इसे लेकर हमने थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें